झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद चुनावः शशि थरूर के समर्थकों ने किया 10 सिद्धांत का लोकार्पण - Ranchi news

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद (Congress National President Election) पर 17 अक्टूबर को चुनाव होगा. मतदान से पहले शनिवार को शशि थरूर के समर्थकों ने 10 सिद्धांतों का लोकार्पण किया, जिसे चुनाव जीतने के बाद क्रियान्वयन किया जाएगा.

All India Congress Committee
शशि थरूर के समर्थकों ने किया 10 सिद्धांत का लोकार्पण

By

Published : Oct 15, 2022, 4:34 PM IST

रांचीःअखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद (Congress National President Election) के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और डॉ शशि थरूर के बीच मुकाबला होना है. राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर चुनाव 17 अक्टूबर को होगा, जिसमें देशभर के 9 हजार कांग्रेस डेलीगेट्स अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. वहीं, झारखंड कांग्रेस के 320 डेलीगेट्स प्रदेश कार्यालय में अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे.

यह भी पढ़ेंःAICC PRESIDENT ELECTION: झारखंड कांग्रेस के 320 डेलीगेट्स करेंगे मतदान, पार्टी कार्यालय में तैयारी पूरी

25 वर्ष बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर चुनाव हो रहा है. इसको लेकर प्रदेश मुख्यालय में मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई है. सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग प्रक्रिया होगी. चुनाव से दो दिनों पहले यानी शनिवार को डॉ शशि थरूर के समर्थक और प्रस्तावक आदित्य विक्रम जायसवाल ने डॉ शशि थरूर के दस सिद्धांत का लोकार्पण किया और कहा कि यही डॉ थरूर का विजन है.

क्या कहते हैं कांग्रेस नेता

आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि यह कांग्रेस की लोकतांत्रिक व्यवस्था ही है, जहां चुनाव भी होता है. लेकिन यह उम्मीद बीजेपी और अन्य राजनीतिक पार्टियों में संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि डॉ थरूर के दस सिद्धांत हैं. यह सिद्धांत और विजन राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर पार्टी के अंदर लागू करेंगे, ताकि कांग्रेस एक मजबूत संगठन वाली पार्टी के रूप में भारतीय जनता पार्टी से मुकाबला कर सके.


शशि थरूर के 10 सिद्धांत

  • पार्टी संगठन में आमूल चूल, आधारभूत परिवर्तन की प्रक्रिया को अपनायें
  • संगठन कार्य का विकेंद्रीकरण करेंगे
  • कांग्रेस के मुख्यालय की भूमिका को सभी गतिविधियों और कार्यकलापों का केंद्र बनायेंगे
  • पार्टी के मूलभूत सिद्धांतो को पुनः दोहराएंगे
  • पार्टी के कार्यकर्ताओं की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करेंगे
  • पार्टी के अंदर चुनाव प्रबंधन को फिर से मजबूत करेंगे
  • युवाओं पर अधिक और विशेष फोकस करेंगे
  • पार्टी में महिलाओं की बड़ी भूमिका सुनिश्चित करेंगे
  • उद्योगों और पेशेवर के लिए आउट रीच सुनिश्चित करेंगे
  • राजनीति को सामाजिक कार्य समझ कर उसके अनुरूप आचरण के मार्ग पर लौटेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details