झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

महुआडांड़ वुल्फ सेंक्चुरी मे जनवरी से शुरू होगी भेड़ियों की गिनती, लॉकडाउन में संख्या बढ़ने का अनुमान

पलामू लातेहार के भेड़िया अभ्यारण्य (Wolf Sanctuary ) में भेड़ियों की गिनती शुरू की जाएगी. वुल्फ सेंक्चुरी में भेड़ियों पर निगरानी के लिए ट्रैपिंग कैमेरे लगाए गए हैं. लॉकडाउन के दौरान भेड़ियों की संख्या बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है.

Counting of wolves in Mahuadand Wolf Sanctuary
महुआडांड़ वुल्फ सेंक्चुरी में भेड़ियों की गिनती

By

Published : Dec 17, 2021, 3:38 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 4:55 PM IST

पलामू: देश के एक मात्र लातेहार के भेड़िया अभ्यारण्य में (Wolf Sanctuary ) जनवरी महीने से भेड़ियों की गिनती शुरू की जाएगी. महुआडांड़ इलाके में 63 स्क्वायर किलोमीटर में फैले वुल्फ सेंक्चुरी में भेड़ियों पर निगरानी के लिए ट्रैपिंग कैमेरे लगाए गए हैं. महुआडांड़ वुल्फ सेंक्चुरी में प्रत्येक वर्ष भेड़ियों की गिनती होती है. लॉकडाउन के दौरान भेड़ियों की संख्या बढ़ने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- पलामू टाइगर रिजर्व में शुरू हुई बाघों की गिनती, 2022 में जारी होगी रिपोर्ट

महुआडांड़ वुल्फ सेंक्चुरी में 150 भेड़िए

पलामू टाइगर रिजर्व का हिस्सा महुआडांड़ वुल्फ सेंक्चुरी में भेड़ियों की गिनती को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. पिछली गिनती के मुताबिक अभी वुल्फ सेंक्चुरी 150 भेड़िए मौजूद हैं जबकि पूरे भारत की बात करें तो इसकी संख्या 3 हजार के करीब है. पलामू टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक मुकेश कुमार बताते हैं कि वुल्फ सेंक्चुरी में इंडियन ग्रे वुल्फ है जो पूरी दुनिया में दुर्लभ प्रजाति मानी जाती है. उन्होंने बताया कि यहां भेड़ियों के संरक्षण के लिए कई कदम उठाए गए हैं. निगरानी के लिए ट्रैपिंग कैमरा लगाया गया है जबकि 22 ट्रैकरों को तैनात किया गया है. उनके मुताबिक सेंक्चुरी में भेड़ियों की संख्या बढ़ रही है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- VIDEO: ट्रैपिंग कैमरे में कैद हुआ अपने बच्चों के साथ खेलता हुआ तेंदुआ, देखें किस तरह दोनों कर रहे मस्ती

शुरू होगी भेड़ियों की ब्रीडिंग
पलामू टाइगर रिजर्व के उप निदेशक मुकेश कुमार ने बताया कि ठंड के मौसम में भेड़ियों में ब्रीडिंग होती है. जिसको लेकर विभाग अलर्ट है और इसके लिए कई उठाए गए हैं. उन्होंने बताया कि ब्रीडिंग के दौरान इलाके में मानवीय हस्तक्षेप कम हो इसका ख्याल रखा जाता है. लॉकडाउन के दौरान भेड़ियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई होगी इस बात को माना जा सकता है, पलामू टाइगर रिजर्व के उप निदेशक मुकेश कुमार ने बताया कि लॅाकडाउन को दौरान इलाके में मानवीय हस्तक्षेप कम हुआ हैं लॉकडाउन के दौरान भेड़ियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई होगी.

Last Updated : Dec 17, 2021, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details