पलामू:कश्मीर में सेना के जवान के मौत मामले में पलामू में ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया. ग्रामीणों ने मृत जवान को शहीद का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं. जवान का शव पलामू नहीं पहुंचने पर भी ग्रामीणों में नाराजगी है. पलामू के हुसैनाबाद थाना के क्षेत्र के दुआरा गांव के रहने वाले सेना के जवान धीरज कुमार यादव की कश्मीर के पूंछ में मौत हो गई थी. सेना के अधिकारियों ने बताया कि धीरज कुमार ने आत्महत्या की है. रविवार को धीरज कुमार का शव रांची पंहुचा था. जहां सेना के अधिकारियों न उन्हें सलामी दी.
इसे भी पढे़ं: पलामू के फौजी का पार्थिव शरीर लाया गया रांची, एयरपोर्ट पर दी गई सलामी
कश्मीर से शुरुआत में सेना के जवान धीरज कुमार यादव की शहीद होने की खबर आई थी. लेकिन बाद में पता चला की धीरज ने आत्महत्या की है. सोमवार को मृतक जवान का शव पलामू नहीं पंहुच पाया था. जिस कारण आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने हुसैनाबाद छतरपुर रोड को जाम कर दिया. रोड जाम की जानकारी मिलने के बाद हुसैनाबाद थाना प्रभारी अजय कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौके पर पंहुचे. मृतक के परिजनों ने ग्रामीणों को बताया कि जवान को सम्मान नहीं दिया जा रहा है. शव को पलामू नहीं भेजा जा रहा है.
कई लोगों ने पुलिस ने हिरासत में लिया