टॉप माओवादी कमांडर राजेश ठाकुर ने जर्मन हथियार एचके-33 के साथ किया सरेंडर - Top Maoist Commander
पलामू के रहने वाले टॉप माओवादी कमांडर राजेश ठाकुर ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है. राजेश ने झारखंड बिहार के सीमावर्ती इलाके में कोबरा और सुरक्षा एजेंसियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है.
पलामू से बड़ी खबर है. टॉप माओवादी कमांडर राजेश ठाकुर ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. राजेश ठाकुर के पास से पुलिस को जर्मन हथियार एचके 33, 70 से अधिक गोली और वॉकी टॉकी भी मिला है. बता दें कि राजेश ठाकुर पलामू के नावाबाजार थाना क्षेत्र के राजहरा का रहने वाला है. राजेश ने झारखंड बिहार के सीमावर्ती इलाको में कोबरा और सुरक्षा एजेंसियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया. आत्मसमर्पण में पूर्व अभियान एसपी जो वर्तमान में सीआरपीएफ में तैनात है उनकी भूमिका अहम मानी जा रही है.