झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पलामू में आकाशीय बिजली से एक ही परिवार के 3 लोग झुलसे, महिला की स्थिति गंभीर

पलामू में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोग झुलस (Three people scorched lightning in Palamu) गए हैं. तीन घायल एक ही परिवार के हैं. बताया जा रहा है कि तीनों खेत में बकरी चरा रहे थे. इसी दौरान बिजली गिरी.

lightning in Palamu
पलामू में आकाशीय बिजली से एक ही परिवार के बच्चे सहित 3 लोग झुलसे

By

Published : Oct 12, 2022, 5:03 PM IST

पलामू: बुधवार को सुबह से जिले में सुबह से बारिश हो रही है. इस बारिश के दौरान छतरपुर थाना क्षेत्र के हुलसम पंचायत भवन के पास आकाशीय बिजली गिरी (Three people scorched lightning in Palamu), जिसकी चपेट में एक ही परिवार के बच्चा सहित तीन लोग आ गए. बताया जा रहा है कि बहेरा बस्ती के पास खेत में ये लोग बकरी चरा रहे थे.

यह भी पढ़ेंःखूंटी में आकाशीय बिजली का कहरः ढाई साल में 60 लोगों ने गंवाई जान

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों के साथ साथ परिजनों ने आनन-फानन में तीनों घायलों को छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद एक महिला को सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

ग्रामीणों ने बताया कि हुलसम गांव के रहने वाले संतोष सिंह, उनके पत्नी सावित्री देवी और पुत्र श्याम सिंह बकरी चरा रहे थे. इसी दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई. इस बारिश के दौरान ही वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट मे तीनों लोग आ गए. तीनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टर ने बताया कि सावित्री देवी की स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. वहीं, दो घायलों का इलाज चल रहा है. छत्तरपुर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलसे मरीजों में एक महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. दो घायल खतरे से बाहर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details