झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

एसपी ने हुसैनाबाद, हैदरनगर और मोहम्मदगंज में लॉकडाउन का लिया जायजा, दिए कई दिशा-निर्देश

पूरे देश में पुलिस लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रही है. इस कड़ी में पलामू के एसपी अजय लिंडा ने कई क्षेत्रों का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ पुलिस के कई और पदाधिकारी भी मौजूद थे, एसपा ने सभी को दिशा-निर्देश देते हुए नियम तोड़नेवालों पर कार्रवाई करने का भी आदेश दिया.

एसपी
जायजा लेते एसपी

By

Published : Apr 4, 2020, 7:10 PM IST

पलामू: जिले के पुलिस कप्तान अजय लिंडा ने हुसैनाबाद, हैदरनगर और मोहम्मदगंज समेत कई इलाको में लॉकडाउन का जायजा लिया. उन्होंने इस दौरान हैदरनगर और मोहम्मदगंज बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया. हैदरनगर रेलवे गुमटी चौक, भाई बिगहा, बैंक रोड में भ्रमण के दौरान उन्होंने एसडीपीओ विजय कुमार और थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद को कई दिशा निर्देश दिए. उन्होंने थाना में चल रहे गरीबो असहायों के भोजन पर भी चर्चा की.

एसपी ने कहा कि लॉकडाउन का सख्ती के साथ पालन सुनिश्चित करने में किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आम लोगों को जागरूक करने का काम भी पुलिस पदाधिकारी करें. उन्होंने मोहम्मदगंज के भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी अमरदीप को भी दिशा निर्देश दिया. एसपी ने चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों को वाहनों की आवाजाही किसी कीमत पर नहीं होने देने की हिदायत दी.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन के बाद सरकार सभी को आर्थिक पैकेज देने पर करेगी विचार: रामेश्वर उरांव

एसपी अजय लिंडा ने आगे कहा कि अनावश्यक बाइक और अन्य वाहन से घूमनेवाले लोगों के वाहन को जब्त कर उसे थाना के सुपुर्द करें. उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान एसपी के साथ एसडीपीओ विजय कुमार, थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद, एसआई निर्भय कुमार के अलावा कई पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details