झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आखिर BJP विधायक ने सीएम की फोन पर किससे करवाई बात? मंच पर उठा हिंदी भोजपुरी मामला - पुष्पा देवी हेमंत सोरेन

सीएम हेमंत सोरेन ने आज पलामू में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यहां पर जब वे कार्यक्रम मंच पर थे तो बीजेपी विधायक पुष्पा देवी ने उन्हें किसी से अपने फोन से बात करवाई. जिसके बाद सबके मन में ये सवाल चल रहा है कि आखिर बीजेपी विधायक ने सीएम से किसकी बात कराई.

sarkar aapke dwar program
sarkar aapke dwar program

By

Published : Dec 10, 2021, 3:33 PM IST

Updated : Dec 10, 2021, 5:08 PM IST

पलामू:पाटन छतरपुर से भाजपा विद्यायक पुष्पा देवी ने पलामू में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान अपने फोन से सीएम हेमंत सोरेन को किसी से बात करवाई ये सवाल सबके मन में चल रहा है. यह बात करीब डेढ़ मिनट तक हुई. दरसल आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान मंच से मंत्री मिथिलेश ठाकुर जैसे ही संबोधित करने के लिए उठे. सीएम से चार कुर्सी दूर बैठी भाजपा विधायक पुष्पा देवी उठीं और सीएम के बगल में बैठ गईं. इस दौरान उन्होंने अपने मोबाइल से कॉल लगाया और सीएम को बात करवाई. यह बातचीत करीब डेढ़ मिनट तक चला. फोन पर बातचीत के दौरान सीएम से कागज पर कुछ नोट भी किया. फोन पर विधायक ने सीएम को किससे बात करवाई पता नहीं चल पाया है.

मंच पर मंत्री का नाम भूल गई भाजपा विधायक
मंच से छत्तरपुर से भाजपा विधायक पुष्पा देवी को भी संबोधित करने का मौका दिया गया. मंच से संबोधन के दौरान विधायक पुष्पा देवी मंत्री मिथिलेश ठाकुर का नाम भूल गई, उन्होंने उंगली से अपने साथी विधायको को नाम बताने आग्रह किया. 20 से 25 सेकेंड तक यह स्थिति बनी रही. बाद में संबोधन आगे बढ़ा.

ये भी पढ़ें:सरकार आपके द्वार: धनबाद में पेंशन से वंचित बुजुर्गों की इल्तजा- 'सरकार आए मेरे द्वार'


भाजपा विधायक ने हिंदी भोजपुरी का उठाया मामला
हेमंत सोरेन के पलामू दौरे के दौरान आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाजपा के विधायक भी शामिल हुए. डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया ने मंच से कहा कि माननीय सीएम महोदय बुरा नहीं माने हिंदी भोजपुरी और मगही को लेकर राज्य सरकार विचार करें. हिंदी भोजपुरी मामला उठाने के बाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगो ने तालियां भी बजाई. कार्यक्रम में विधायक डॉ शशि भूषण मेहता और पुष्पा देवी ने सीएम के समक्ष पलामू की कई समस्याओं को रखा. पलामू प्रमंडल 09 विधायक में पांच भाजपा के हैं जबकि दोनों सांसद भी भाजपा के हैं.

Last Updated : Dec 10, 2021, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details