झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पलामू में सीएम हेमंत सोरेन का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- झारखंड के खदानों को लूट रही केंद्र

पलामू में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार झारखंड के खदानों को लूट रही है. हालांकि अपने 27 मिनट के भाषण में उन्होंने एक भी शब्द हिंदी भोजपुरी पर नहीं कहा. पलामू में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम ने 868 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण किया. पलामू प्रमंडल में 1.80 लाख आवेदन मिले हैं, जिसमें से 1.20 लाख आवेदनों का निष्पादन हुआ है.

sarkar aapke dwar program in Palamu
sarkar aapke dwar program in Palamu

By

Published : Dec 10, 2021, 5:48 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 7:07 AM IST

पलामू:पलामू में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार झारखंड के खदानों को लूट रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी झारखंड के कोल खदानों की नीलामी की गई. सरकार ने केंद्र से खदानों की नीलामी नहीं करने का आग्रह किया था, बावजूद कोल खदानों की नीलामी हुई है. हेमंत सोरेन ने मंच से घोषणा किया कि झारखंड में माइनिंग करने वाली कंपनियों को 75 प्रतिशत स्थनीय मजदूरो को रखना होगा. स्थानीय मजदूर नहीं रखने वाली कंपनी को काम नहीं करने दिया जाएगा. हेमंत सोरेन ने मंच से करीब 27 मिनट तक भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य के कई मुद्दों पर बोला.



20 वर्षो तक भगवान भरोसे रही झारखंड
पलामू में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि 20 वर्षों तक झारखंड भगवान भरोसे रही है. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं और राज्य धीरे-धीरे पटरी पर आ रहा है. कोरोना काल में राज्य को काफी नुकसान हुआ है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में राइस मिल नहीं है. राज्य में 14 राइस मिल खोले जाने हैं, इसके लिए टेंडर निकलने वाला है.

हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री

ये भी पढ़ें:आखिर BJP विधायक ने सीएम की फोन पर किससे कार्रवाई बात? मंच पर उठा हिंदी भोजपुरी मामला



सीएम ने नौकरी के बदले स्वरोजगार की सलाह
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में हेमंत सोरेन ने कहा कि लोग नौकरी और व्यापार पैसे के लिए करते हैं. नौकरी के पीछे नहीं भागना चाहिए बल्कि स्वरोजगार के लिए आगे आएं. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार राज्य के बाहर से भारी मात्रा में अंडे खरीदती है, राज्य में लोग मुर्गी पालन करें और अंडे का उत्पादन करें.

सीएम ने फोर लेन, सिंचाई की कई परियोजनाओं की घोषणा की
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पलामू प्रमंडल के लिए कई योजनाओं की घोषणा की. मंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर पेयजल आपूर्ति योजना के फेज 2 की स्वीकृति अगले कैबिनेट में मिलेगी. जबकि रांची विंढमगंज नेशनल हाईवे को भी जल्द ही फोरलेन किया जाएगा. जबकि पलामू को सोन से जोड़ने की पाइप लाइन योजना का डीपीआर तैयार हो गया है. हेमंत सोरेन ने घोषणा करते हुए कहा कि पलामू में धान की खरीद टैक्स और लैंपस के माध्यम से किया जाएगा. धान खरीद के बाद अविलंब किसानों के खाते में पैसे का भुगतान किया जाएगा.

सीएम ने बीजेपी विधायकों की मौजूदगी पर ली चुटकी
सीएम हेमंत सोरेन ने मंच पर भाजपा विधायकों की मौजूदगी पर चुटकी लेते हुए कहा कि ऐसा मंच कहीं देखा है जहां विपक्ष की बातें सुनी जाती हैं. भाजपा विधायक द्वारा उठाए गए कई मुद्दों पर बोलते हुए सीएम मे कहा कि ट्रांसफार्मर की समस्या अगले 15 दिनों में खत्म कर दी जाएगी, जबकि लेस्लीगंज अनुमंडल को लेकर कई कदम उठाए जाएंगे.

868 करोड़ की परिसंपत्ति का हुआ वितरण, कई को दिया गया रोजगार
आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम हेमंत सोरेन की मौजूदगी में 868 करोड़ रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया गया. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर कहा कि पलामू प्रमंडल में 1.80 लाख आवेदन मिले हैं, जिसमें से 1.20 लाख आवेदनों का निष्पादन हुआ है. कई समस्याओं को राज्य स्तर पर समाधान किया जाएगा.

Last Updated : Dec 11, 2021, 7:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details