झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से लूट, अपराध की पूरी घटना CCTV में कैद

पलामू में अपराधियों ने दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से 50 हजार रुपये लूट लिए. हथियार के बल अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) के आधार पर अपराधियों की तलाश कर रही है.

ETV Bharat
लूट

By

Published : Aug 16, 2021, 8:43 PM IST

पलामू:जिले के रेहला थाना क्षेत्र के बजरंगी चौक पर अपराधियों ने दिनदहाड़े बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से 50 हजार रुपये लूट लिए. लूट की घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गई है. घटना के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई इलाकों में छापेमारी कर रही है. सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) के माध्यम से अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है.

इसे भी पढे़ं:LIVE LOOT: रांची में अपराधियों के दुस्साहस का वीडियो

जानकारी के अनुसार बजरंगी चौक पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र पर चार की संख्या में हथियारबंद अपराधी पहुंचे थे. अपराधियों ने हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से 50 हजार रुपये लूट लिए. सीएसपी संचालक घटना से आधा घंटा पहले बैंक से 50 हजार रुपये निकालकर सीएसपी में पंहुचा था. दो बाइक पर चार की संख्या में अपराधी सीएसपी के पास पहुंचे और तीन अपराधी चेहरे को बांधकर अंदर दाखिल हुए. सभी ने हथियार के बल पर काउंटर में रखे रुपए लूट लिए. जबकि एक अपराधी बाइक पर बाहर ही बैठा रहा. घटना को अंजाम देने के बाद सभी बाइक पर बैठकर फरार हो गए.

देखें वीडियो

अपराधियों की तलाश में पुलिस


पूरी घटना के दौरान सीएसपी से एक बच्चा भी डर से भागता हुआ दिखाई दिया है. लूट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद रेहला थाना प्रभारी निमझारी रजक और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को ले लिया है और अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details