पलामूः जिले में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाला मौत के आंकड़े डराने वाले हैं. 2021 में दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक 234 लोगों की विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में जान गई है. जिसमें से 147 से अधिक मौतें स्पीड बाइक राइडर्स की हुई है. वर्ष के शुरुआत और अंत में यह आंकड़ा 30 से 35 प्रतिशत तक बढ़ जाता है. पलामू पुलिस ने स्पीड बाइक राइडर्स के खिलाफ कार्रवाई की बड़ी योजना बनाई है. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि ऐसा देखा गया है कि वर्ष की शुरुआत और अंत में बाइक राइडर अधिक दुर्घटना के शिकार होते हैं. पुलिस ने कई बिंदुओं पर कार्रवाई की योजना बनाई है.
ये भी पढ़ेंःबच्चे की सांप काटने से हुई मौत पर घंटों चला जिंदा करने का तमाशा, सपेरों ने पूरे गांव को बेच डाली ताबीज
सभी थाना प्रभारियों को जारी किया गया निर्देश