झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Road Accident In Palamu: सड़क हादसों को लेकर पलामू पुलिस संजीदा, स्पीड बाइक राइडरों के खिलाफ चलेगा अभियान

पलामू पुलिस सड़क हादसों को लेकर बेहद गंभीर है. सड़क हादसों को लेकर पुलिस विशेष अभियान चला रही है. स्पीड बाइक राइडर्स पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. शराब पी कर गाड़ी चलाने वालों पर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है.

road accident in palamu
सड़क हादसों को लेकर पलामू पुलिस संजीदा

By

Published : Dec 26, 2021, 8:22 AM IST

Updated : Dec 26, 2021, 9:39 AM IST

पलामूः जिले में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाला मौत के आंकड़े डराने वाले हैं. 2021 में दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक 234 लोगों की विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में जान गई है. जिसमें से 147 से अधिक मौतें स्पीड बाइक राइडर्स की हुई है. वर्ष के शुरुआत और अंत में यह आंकड़ा 30 से 35 प्रतिशत तक बढ़ जाता है. पलामू पुलिस ने स्पीड बाइक राइडर्स के खिलाफ कार्रवाई की बड़ी योजना बनाई है. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि ऐसा देखा गया है कि वर्ष की शुरुआत और अंत में बाइक राइडर अधिक दुर्घटना के शिकार होते हैं. पुलिस ने कई बिंदुओं पर कार्रवाई की योजना बनाई है.

ये भी पढ़ेंःबच्चे की सांप काटने से हुई मौत पर घंटों चला जिंदा करने का तमाशा, सपेरों ने पूरे गांव को बेच डाली ताबीज

सभी थाना प्रभारियों को जारी किया गया निर्देश

पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि स्पीड बाइक राइडर और अन्य बिंदुओं को लेकर सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया कि कई इलाकों में अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है. पुलिस शराब पी कर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी.

देखें पूरी खबर

कई इलाके एक्सीडेंटल जोन के रूप में चिन्हित

पलामू के नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे के कई इलाकों को एक्सीडेंटल जोन के रूप में चिन्हित किया गया है. सुल्तानी घाटी, कंडा घाटी, कजरी, सिंगरा, मंगरदाहा, अंधारीढोढा, ताल घाटी, कारीमाटी घाटी, कधवन, लेस्लीगंज, दुबिखाड़, केचकी रोड को एक्सीडेंट जोन के रूप में चिन्हित किया गया ह. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने कई इलाकों में बोर्ड और होर्डिंग भी लगाए हैं.

Last Updated : Dec 26, 2021, 9:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details