पलामू:जिले में वज्रपात का कहर जारी है. पलामू के नीलाम्बर पीताम्बरपुर थाना क्षेत्र के रजहारा पंचायत के नावाडीह में वज्रपात के कारण रिटायर्ड शिक्षक राजेंद्र सिंह की मौत हो गई. राजेंद्र सिंह अपने खेत में काम कर रहे थे, इसी दौरान वज्रपात हो गई. इस वज्रपात में राजेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया. घटना के बाद रो-रो कर परिजनों का बुरा हाल है.
वज्रपात में रिटायर्ड शिक्षक की मौत, एक गंभीर रूप से झुलसा - Jharkhand news
पलामू में वज्रपात का कहर जारी है. ताजा मामले में एक रिटायर्ड शिक्षक की मौत हो गई है जाबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया है.
Retired teacher dies in thunderstorm
सतबरवा थाना क्षेत्र के सलैया गांव में वज्रपात की चपेट में आने से रामदेव परहिया नाम के व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए हैं, उन्हें इलाज के लिए तुम्बागाड़ा के नवजीवन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दरअसल रामदेव परहिया बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे छिपे हुए थे. इसी दौरान में वज्रपात हुआ और इसती चपेट में आने से रामदेव गंभीर रूप से झुलस गए. मानसूनी बारिश के दौरान पिछले एक पखवाड़े में पलामू के विभिन्न इलाके में वज्रपात से 6 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.