पलामू:जिले को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए प्रशासन की तरफ से अभियान शुरू किया गया है. अभियान के पहले चरण के तहत पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के बेलवाटिकर स्टेशन रोड स्थित सब्जी मार्केट में लोगों को जागरूक करने की कोशिश की गई. दूसरे चरण में जुर्माना की कार्रवाई शुरू की जाएगी. एसपी चंदन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में लोगों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया. पुलिस के अनुसार लोगों को प्लास्टिक को लेकर जागरुक होने की जरूरत है. मेदिनीनगर के अलावा यह अभियान पलामू के नैडीहा बाजार समेत कई थाना क्षेत्रों में चलाया गया.
पलामू को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए पुलिस का अभियान, ग्राहक और दुकानदारों के बीच बांटा थैला
पलामू को प्लास्टिक मुक्त जिला बनाने के लिए प्रशासन की तरफ से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. कार्यक्रम के पहले चरण के तहत मुफ्त थैला बांटकर लोगों को प्लास्टिक के नुकसान से अवगत कराया गया. दूसरे चरण में नियम के उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी.
Police campaign to make plastic free Palamu
ये भी पढ़ें:- 1 जुलाई से देश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन, झारखंड में शुरू हुई सख्ती
प्लास्टिक मुक्त पलामू के लिए लोगों के बीच थैले का वितरण किया गया. एसपी के साथ इस अभियान में जिले के कई पुलिस पदाधिकारी भी शामिल रहे. पर्यावरण जागरूकता के इस अभियान में उनके साथ टाउन थानेदार अरुण कुमार महथा, सार्जेंट मेजर अनिष मोमित कुजुर , ट्रैफिक प्रभारी रामजीत सिंह ,टीओपी टू के प्रभारी रुद्रानंद सरस शामिल थे. बता दें कि इस अभियान की शुरुआत पलामू प्रमंडल मुख्यालय मेदिनीनगर से किया गया है. जबकि इस अभियान को जिला के सभी 27 थाना क्षेत्रों में पुलिस चलाएगी. अभियान के क्रम में एसपी ने सब्जी विक्रेताओं और ग्राहकों को खुद से मोटिवेट किया.Last Updated : Jul 6, 2022, 1:29 PM IST