झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बैंक, एटीएम को निशाना बनाने वाले तीन इंटरस्टेट लुटेरे गिरफ्तार, एक दर्जन मोबाइल और लैपटॉप बरामद - क्राइम न्यूज पलामू

पलामू पुलिस ने इंटरस्टेट लुटेरों गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीन अपराधियों पर बैंक डकैती, लूट समेत कई बड़ी वारदातों का आरोप है. पुलिस ने इनके पास के लूट और चोरी के कई सामान बरामद किए हैं.

police-arrested-members-of-inter-state-robbers-in-palamu
पलामू पुलिस

By

Published : Jan 3, 2022, 3:57 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 7:02 PM IST

पलामूः पुलिस ने बिहार के औरंगाबाद और गया के इलाके में छापेमारी की. जहां से पलामू पुलिस ने तीन इंटरस्टेट लुटेरों को गिरफ्तार किया है. लुटेरों के पास से चोरी और लूट के कई मोबाइल और सामान जब्त किए गए हैं. गिरफ्तार लुटेरों ने पुलिस के समक्ष कई बड़े खुलासे किए हैं.

इसे भी पढ़ें- खूंटी में चार वाहन लुटेरे गिरफ्तार, दो फरार, खलारी हाइवा लूट कांड में थी तलाश

पलामू पुलिस ने तीन इंटरस्टेट लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लुटेरों के पास से पुलिस ने एक दर्जन मोबाइल लैपटॉप समेत कई लूट और चोरी के सामान को जब्त किया है. गिरफ्तार लुटेरे बिहार के गया और औरंगाबाद के रहने वाले हैं. तीनों ने पुलिस के समक्ष कई बड़े खुलासे किए हैं. 18 दिसंबर को पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र में मोबाइल दुकान में शटर तोड़कर मोबाइल और लैपटॉप समय कई सामग्री की चोरी हुई थी. चोरों ने 60 स्मार्टफोन और 20 की-पैड मोबाइल चुरा लिए थे. पूरे मामले में पुलिस से अनुसंधान करते हुए बिहार के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के दाउदनगर, मदनपुर, अरवल और गया के कई इलाकों में छापेमारी की.

छापेमारी में पुलिस ने औरंगाबाद के बंटी कुमार, गया शेरघाटी के बंसत चौहान, औरंगाबाद के दाउदनगर के शंभू कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने चोरी की 12 मोबाइल और लैपटॉप बरामद किए हैं. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का बड़ा गिरोह है, गिरोह में सात सदस्य हैं. गिरोह के सदस्य बैंक लूट, एटीएम लूट, चोरी समेत कई बड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बंसत चौहान बिहार के गया में बैंक लूट, एटीएम लूट समेत कई बड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है.

गिरोह के सदस्य घटनाओं को अंजाम देने के लिए फोर व्हीलर वाहन का इस्तेमाल करते हैं. गिरोह झारखंड बिहार के इलाके में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है. गिरोह के मुख्य सरगना अनिल पासवान जो औरंगाबाद के अंबा के डुमरी का रहने वाला है वो फरार है. इसके साथ ही धर्मेंद्र भुइयां, गुड्डू उर्फ राहुल और सत्या भी फरार है. अनिल पासवान झारखंड बिहार में बैंक लूट समेत कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पूरे अभियान में हरिहरगंज थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल रहे.

Last Updated : Jan 3, 2022, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details