झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लोहरदगा में PM मोदी की हुंकार, कहा- जनता चौकीदार पर प्यार लुटा रही है, गाली EVM खा रही है - झारखंड समाचार

भगवान बिरसा मुंडा की धरती से पीएम मोदी ने कांग्रेस और संपूर्ण विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने लोहरदगा मे सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब विरोधियों ने भी मान लिया एक बार फिर मोदी सरकार आ रही है.

सभा को संबोधित करते पीएम मोदी

By

Published : Apr 24, 2019, 1:15 PM IST

लोहरदगा : पीएम नरेंद्र मोदी लोहरदगा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.पीएम मोदी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हुई. इससे पहले मंच पर सीएम रघुवर दास ने प्रधानमंत्री का गुलदस्‍ता देकर स्‍वागत किया. पीएम को अंजनी माता की धरती पर बाल हनुमान की तस्वीर भी भेंट की गयी.

अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने जोहार कह सबका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि झारखंड वालों ने दिखा दिया कि जिसको जीताना है, उसका साथ कैसे देते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि विरोधी मान गए हैं कि एक बार फिर से मोदी सरकार आ रही है. मोदी को छोड़ अब वे इवीएम को गाली देने लगे हैं. विपक्षी हार से पहले इवीएम पर ठीकरा फोड़ने का माहौल बना रहे हैं. देश की जनता चौकीदार पर प्‍यार बरसा रही है और गाली ईवीएम खा रही है. पीएम ने कहा कि पहले लोग घर से बाहर निकलने से डरते थे लेकिन अब नक्‍सलवाद कम हो गया है.

ये भी पढ़ें -राजभवन में रात्रि विश्राम कर रवाना हुए पीएम, डिनर में खाया ये खाना

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि दिल्ली की मजबूत सरकार ने नक्सलवाद पर लगाम लगा दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इस मौके पर पीएम मोदी के साथ मंच पर झारखंड लोकसभा के प्रबारी मंगल पांडेय, लोहरदगा के प्रत्याशी सुदर्शन भगत, चतरा के प्रत्याशी सुनील सिंह, सीएम रघुवर दास, पूर्व सीएम और खूंटी के प्रत्याशी अर्जुन मुंडा, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, विधायक गंगोत्री कुजूर, विधायक हरे कृष्ण सिंह मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details