पलामू:विश्रामपुर थाना क्षेत्र के नावगढ़ा के पंजरी के इलाके में अपराधियों ने पीडीएस डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी है (PDS dealer shot dead in Palamu). गोली लगने के बाद पीडीएस डीलर शिवनाथ राम को गंभीर हालत में इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:Jashpur Crime News: जशपुर से लगे झारखंड सीमा पर बकरी चोरी के बाद युवक की पीट पीटकर हत्या
जानकारी के अनुसार, एससी एसटी एक्ट मामले में दर्ज मुकदमे पर सुलह नहीं करने पर आरोपियों ने पीडीएस डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी है. यह घटना पलामू के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के नवगाढ़ा की है. वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. कहा जा रहा है कि पीडीएस डीलर के छोटे भाई विनय राम ने गांव के ही संजय सिंह, रामाशीष समेत कई के खिलाफ 2021 में एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करवाया था, तभी से मामले के आरोपी मुकदमा उठाने और सुलह करने का दबाव बना रहे थे. मंगलवार को पीडीएस डीलर के छोटे भाई विनय राम कहीं जा रहे थे, इसी दौरान में आरोपी उनकी पिटाई करने लगे. जिसके बाद वह किसी तरह भागकर पुलिस के पास जा रहे थे, इसी दौरान आरोपी उसके घर गए और बड़े भाई शिवनाथ राम को गर्दन और जबड़े में गोली मार दी.
गोली लगने के बाद शिवनाथ राम को गंभीर हालत में मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. शिवनाथ राम गांव में ही पीडीएस डीलर का काम करते थे. मृतक के भाई विनय राम ने बताया कि 2021 में किसी बात के लिए बाद के दौरान आरोपियों ने घर में घुसकर पिटाई की थी जिसके बाद उन्होंने मुकदमा दर्ज करवाया था.
वारदात की जानकारी मिलने के बाद विश्रामपुर एसडीपीओ सुरजीत कुमार, थाना प्रभारी शशि रंजन समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. शव का मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम किया जाएगा. बिश्रामपुर थाना शशि रंजन ने बताया कि मामले पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.