झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में 200 से 800 रुपए में बेची जाती है हेरोइन, बिहार के सासाराम से जुड़ा ड्रग नेटवर्क - डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर

पलामू पुलिस ने एक महिला और दो अन्य ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया है. जांच के बाद महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई जिसके बाद उसे MMCH डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में भेज दिया है. कहा जा रहा है कि यह ड्रग नेटवर्क गढ़वा और बिहार के सासाराम तक फैला है. झारखंड में हेरोइन की पुड़िया 200 से 800 रुपए तक में बेची जाती है.

palamu police arrested a woman for selling heroin
palamu police arrested a woman for selling heroin

By

Published : Oct 26, 2021, 3:56 PM IST

पलामू:करीब छह महीने के बाद पलामू में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मिला है. पलामू पुलिस ने एक महिला ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया है. जब उसकी कोरोना जांच कराई गई तो वह कोरोना पॉजिटिव मिली है. पुलिस ने गिरफ्तार ड्रग पैडलर को MMCH डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में भेज दिया है.

पलामू पुलिस ने ड्रग पैडलरो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें पलामू से एक महिला और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जबकि दो युवकों को गढ़वा से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार ड्रग पैडलरों का नेटवर्क गढ़वा और बिहार के सासाराम तक फैला हुआ है. जिसके खिलाफ पुलिस बड़ी कार्रवाई कर रही है. मेदिनीनगर टाउन थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि जेलहाता के इलाके में एक महिला हेरोइन बेच रही है. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने छापेमारी कर महिला को गिरफ्तार किया. महिला की निशानदेही पर पुलिस ने मेदिनीनगर में ही छापेमारी कर राजा उर्फ राजू नाम के युवक को गिरफ्तार किया. जबकि गढ़वा में छापेमारी कर राकेश कुमार गौड़ और बजरंगी कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया. टाउन इंस्पेक्टर अरुण कुमार महथा ने बताया कि ड्रग पैडलरों का नेटवर्क गढ़वा और बिहार के सासाराम तक फैला हुआ है. पैडलरों के पास से पुलिस ने 13 ग्राम हेरोइन बरामद किया है.

ये भी पढ़ें:राजधानी की फिजाओं में घुलता 'जहर', नशे की लत से जुर्म की दलदल में धंस रहे युवा

200 से 800 रुपये में बिकती है पुड़िया
ड्रग पैडलर युवाओं को जोड़ रहे हैं. एक पुड़िया 200 से 800 रुपये में बेची जाती है. बिहार के सासाराम की एक महिला मास्टर माइंड है. टाउन थानेदार अरुण कुमार माहथ ने बताया कि महिला को छत्तीसगढ़ पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details