पलामू:प्रसव के बाद महिला ससुराल जाने को राजी नहीं हुई तो साथ नवजात बच्चे को लेकर फरार हो गई. पूरे मामले को लेकर पीड़ित महिला मेदिनीनगर टाउन थाना पुलिस के पास गई. पुलिस ने करीब छह घंटों की मशक्कत के बाद महिला को उसका बच्चा दिलवाया. दरअसल पाटन थाना क्षेत्र के कुड़वा के रहने वाले परमेंद्र कुमार राम की पत्नी पूनम कुमारी ने गुरुवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक बेटे को जन्म दिया था. लेकिन बच्चे के जन्म के बाद महिला अपने ससुराल नहीं जाना चाहती थी.
प्रसव के बाद महिला ससुराल जाने को नहीं हुई राजी, सास एक दिन के नवजात को केकर हुई फरार - मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल
पलामू में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. प्रसव के बाद महिला ससुराल जाने को नहीं हो रही थी. उसकी सास ने उसे काफी समझाया उसके बाद भी जब वह राजी नहीं हुई तो एक दिन के नवजात को लेकर उसकी सास फरार हो गई. जिसके बाद पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बच्चे को उसकी मां को वापस दिलवाया.
ये भी पढ़ें:पत्थर दिल पिता, निर्दयी मां: दो नवजात की कहानी ने ममता को किया शर्मसार, इंसानों में दिखे फरिश्ते
जानकारी के अनुसार, पूनम पिछले पांच महीने से चैनपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा स्थित अपने मायके में रह रही थी. मायके से वह प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थी. शुक्रवार को पूनम देवी को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा रहा था. इसी दौरान पूनम की सास सुगनी देवी ने उसे ससुराल चलने को कहा, लेकिन पूनम ससुराल जाने के लिए राजी नहीं हुई. जिसके बाद सास सुगनी देवी ने बच्चे को गोल में रखने के बहाने लेकर फरार हो गई. पूरे मामले को लेकर पूनम टाउन थाना पहुंची और पुलिस को जानकारी दी. इस पूरे मामले में पुलिस ने पहल करते हुए पूनम को बच्चा वापस दिलवाया. पूनम का पति केरल में मजदूरी का काम करता है.