पलामू: विधानसभा चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन पलामू से एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया. जबकि 22 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा है. डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र से अनुज कुमार ठाकुर ने गुरुवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है, जबकि 6 नामांकन पत्र गुरुवार को बिके हैं.
पलामू में दूसरे दिन एक उम्मीदवार ने किया नोमिनेशन, 22 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री - चुनाव नामांकन पत्र
झारखंड में पहले चरण के चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है. गुरुवार को पलामू से एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया है, जबकि 22 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा है.
नामांकन पत्र खरीदने वालों में अजीमुद्दीन मियां, कांग्रेस के केएन त्रिपाठी, जगन्नाथ प्रसाद सिंह, सुदेश कुजूर, दिनेश कुमार और मोहन यादव का नाम शामिल है. पांकी विधानसभा क्षेत्र से 4 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा है, जिनमें देव बलवान सिंह, भागलपुर यादव, मोहम्मद असलम अंसारी, सुशील कुमार मंगलम के नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:बिहार के इस जिले में हुई चांदी की बारिश! थैली भर-भरकर घर ले गए लोग, देखिए VIDEO
विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से गुरुवार को चार नामांकन पत्र बिके हैं. नामांकन पत्र खरीदने वालों में रामबचन राम, ब्रह्मदेव प्रसाद, सलीम राय और अमृत शुक्ला के नाम शामिल हैं. छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से एकमात्र राजेश रोशन ने नामांकन पत्र खरीदा है. हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र से 7 नामांकन पत्र बिके हैं. नामांकन पत्र खरीदने वालों में विवेकानंद सिंह, मोइनुद्दीन अंसारी, कृष्णा राम, रामसुंदर प्रसाद मेहता, प्रदीप कुमार सिंह, अजीम अंसारी और लोकनाथ यादव के नाम शामिल हैं.