झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

26 नवंबर की बड़ी खबरें जिन पर रहेंगी सबकी नजर - Foundation Day of Tenughat Thermal Power Station

आज मनाया जाएगा संविधान दिवस, संविधान दिवस कार्यक्रम में पीएम होंगे शामिल, बीजेपी का संविधान गौरव अभियान, रूस-चीन-भारत के विदेश मंत्रियों की बैठक, किसान आंदोलन के एक साल पूरे, तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन का स्थापना दिवस, पढ़ें आज की बड़ी खबर

news today of jharkhand
26 नवंबर की बड़ी खबरें

By

Published : Nov 26, 2021, 7:01 AM IST

Updated : Nov 26, 2021, 7:55 AM IST

  • आज मनाया जाएगा संविधान दिवस

देश भर में आज संविधान दिवस मनाया जाएगा, इस मौके पर संसद के सेंट्रल हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू शामिल होंगे. कि 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने भारत के संविधान को अंगीकार किया था, इसी उपलक्ष्य में 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है

  • संविधान दिवस कार्यक्रम में पीएम होंगे शामिल

संविधान दिवस पर संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल होंगे. संसद में आयोजित कार्यक्रम आज सुबह 11 बजे से शुरू होगा.

देखें वीडियो
  • बीजेपी का संविधान गौरव अभियान

संविधान दिवस को लेकर बीजेपी संविधान गौरव अभियान चलाएगी. आज (26 नवंबर )से शुरू होकर 6 दिसंबर तक चलेगा. अभियान के तहत जिला मुख्यालयों पर संविधान गौरव यात्रा निकाली जाएगी.

  • रूस-चीन-भारत के विदेश मंत्रियों की बैठक

रूस, भारत और चीन (आरआईसी) समूह के विदेश मंत्रियों की आज (26 नवंबर ) बैठक होगी. वर्चुअल माध्यम से हो रही इस बैठक की अध्यक्षता विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे.

  • 26/11 हमले की बरसी आज

2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले की आज बरसी है. 2008 में 26 नवंबर से 29 नवंबर के बीच मुंबई में आतंकी हमलों में 166 निर्दोष नागरिकों की मौत हुई थी और 300 से ज्यादा घायल हो गए थे.

  • किसान आंदोलन के एक साल पूरे

नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन का आज एक साल पूरा हो गया है. इस मौके पर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

  • किसान आंदोलन के समर्थन में जनसभा

देशव्यापी किसान आन्दोलन के समर्थन में आज रांची जनसभा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें केन्द्र तथा राज्य सरकार से विभिन्न सिविल एवं मानव अधिकारों की मांग की जाएगी.

  • तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन का स्थापना दिवस

गोमिया प्रखंड के ललपनिया में स्थित तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन आज अपनी स्थापना का 35वीं वर्षगांठ मनाएगा. आज ही के दिन 26 नवंबर 1987 को इसकी स्थापना की गई थी. तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन से 420 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाता है.

Last Updated : Nov 26, 2021, 7:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details