झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ससुराल से मायके लौटी नई नवेली दुल्हन, प्रेमी संग हुई फरार - Palamu news

पलामू के हुसैनाबाद थाना इलाके में एक लड़की के घर से फरार होने का मामला दर्ज किया गया है. लड़की की शादी एक महीने पहले ही हुई थी. शादी के एक महीने के बाद जब वह अपने मायके लौटी और अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई.

bride absconding with lover in Palamu
bride absconding with lover in Palamu

By

Published : Jun 2, 2022, 8:49 PM IST

पलामू: ससुराल से मायके लौटी एक नवविवाहिता अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है. इस मामले में नवविवाहिता के पिता ने हुसैनाबाद थाना में मामला दर्ज करवाया है. लड़की के पिता का कहना है कि दो दिनों तक उसने अपने स्तर से लड़की को तलाशने की कोशिश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका है. जिसके बाद उसने तीन शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी है.

दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उनकी बेटी की शादी 2 मई 2022 को हुई थी. विदाई के बाद वह करीब एक महीने अपने ससुराल रही और अपने मायके लौट आई. लेकिन अपने घर से वह 31 मई को फरार हो गयी. जिसके बाद परिवार के लोगों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की मगर उसका पता नहीं चला. लड़की के पिता ने कहा है कि शादी के पहले उनकी बेटी गिरजा पॉलिटेक्निक कॉलेज रामगढ़ में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी. वह अकसर उसी कॉलेज के शिक्षक राहुल, सूरज, अमन से देर रात तक बात करती थी.

लड़की के पिता का कहना है कि उन तीनों ने मिलकर ही उनकी पुटी को घर से फरार करवाया है. इस संबंध में हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details