पलामूः प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) एक बार फिर चर्चा है. इस बार उसने पुलिस के साथ संबंधों को लेकर बयान दिया है. जेजेएमपी ने कहा है कि वे पुलिस का काम करते है. लातेहार के भाजपा महामंत्री जयवर्द्धन सिंह की हत्या का आरोप जेजेएमपी पर लगा है. आरोप लगने में बाद लातेहार के घने जंगलों में जेजेएमपी के जोनल कमांडर मनोहर ने मीडिया के साथ कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उसके साथ दस्ता के करीब एक दर्जन सदस्य मौजूद थे. सभी के पास एके-47 जैसे आधुनिक हथियार थे.
पहले भी JJMP पर लग चुके है आरोप, फोटो हुआ था वायरल
मनोहर ने मीडिया से साफ कहा कि वे पुलिस का काम करते हैं, बावजूद उन्हें फंसाया जा रहा है. मनोहर ने साफ कहा कि जेजेएमपी पुलिस का खुल कर काम करती है. उसने यह भी कहा कि पुलिस के लिए काम करने के बावजूद उन्हें फंसाया जा रहा है. करीब एक वर्ष पहले जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहरा का फोटो सुरक्षाबलों के साथ वायरल हुआ था. उस दौरान पुलिस ने कहा था कि यह एडिटेड फोटो है. झारखंड जनमुक्ति परिषद पर पहले भी पुलिस की मदद करने का आरोप लगा है.
ये भी पढे़ं-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का कांग्रेस पर पलटवार, कहा- जेपीसीसी प्रेसिडेंट को अपने विधायकों पर विश्वास नहीं