पलामू:जिला मोटरयान निरीक्षक रंजीत मरांडी ने हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के पटेल चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान सभी छोटे बड़े वाहनों के टैक्स पेपर, फिटनेस सर्टिफिकेट, परमिट, इंश्योरेंस, काउंटर सिग्नेचर, ड्राइवरी लाइसेंस आदि की जांच की.
यह भी पढ़ेंःचेकिंग अभियान में पुलिस को मिली सफलता, लोडेड पिस्तौल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
जांच में 13 वाहन अनफिट मिले. इसमें ट्रैक्टर, ऑटो और पिकअप गाड़ियां हैं, जिसे जब्त किया गया. इन जब्त वाहनों को हुसैनाबाद थाना को सौंपा गया. एमवीआई ने सभी वाहन संचालकों से कहा कि अपने वाहनों के सभी कागजात दुरुस्त कराये, तभी जब्त वाहन को रीलिज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बिना ड्राइवरी लाइसेंस वाहन चलाना अपराध है.
एमवीआई ने कहा कि बिना अनुभव के गाड़ी चलाने से सड़क हादसा की आशंका बनी रहती है. इसके साथ ही अपने साथ दूसरे के जीवन को भी खतरे में डाल देते हैं. उन्होंने बाइक चालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि बिना हेलमेट गाड़ी नहीं चलाये. अगर बिना हेमलेट पकड़े जाते हैं, तो जुर्माना के साथ साथ प्राथमिकी भी दर्ज की जायेगी. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा.