पलामू: जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के लोहड़ी गांव में सांप के काटने से मां और बेटे की मौत हो गई. जबकि इस घटना के बाद से पिता कोमा में है. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सांप के डसने से मां बेटे की मौत, कोमा में पिता - झारखंड समाचार
पलामू के लोहड़ी गांव में सांप के काटने से एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद से महिला का पति कोमा में चला गया.
ये घटना शनिवार अहले सुबह की है, लोहड़ी गांव में बिरजू भुइयां उसकी पत्नी बसंती देवी और बेटा सुरेश भुइयां भुइयां फर्श पर सोए हुए थे. इसी दौरान जहरीली सांप ने सभी को डंस लिया. सुरेश भुइयां और बसंती देवी की मौके पर ही मौत हो गई.जबकि बिरजू भुइयां कौमा में चला गया.
घटना के बाद पूरे गांव में मातम है, जानकारी मिलते ही मृतक के रिश्तेदार और परिजन पंहुच गए. इधर, पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बता दें कि बिरजू भुइयां का मकान कच्चा है और लोहड़ी इलाके में सांपों का बसेरा भी है. इस इलाके में बड़े-बड़े सांप और अजगर पहले भी पकड़े जा चुके हैं.