झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पलामूः लॉकडाउन में माओवादियों का उत्पात, आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों को फूंका - पलामू में माोवादियों ने गाड़ियां जलाई

पलामू में लॉकडाउन में माओवादियों ने उत्पात मचाना शुरु कर दिया है. शुक्रवार को माओवादियों ने आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. इलाके में माओवादियो ने बड़ा अभियान शुरू किया है.

Maoists burn vehicles
माओवादियों का आतंक

By

Published : May 9, 2020, 7:27 AM IST

Updated : May 9, 2020, 7:19 PM IST

पलामूःजिले में माओवादियों ने कहर बरपाया है. जानकारी के अनुसारपिपरा थाना क्षेत्र के चपरवार में माओवादियों ने आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों को फूंका डाला. घटना शुक्रवार की रात करीब आठ बजे की है. 15 से 20 की संख्या में आए माओवादियो ने घटना को अंजाम दिया है. पोस्टर छोड़कर माओवादियों ने जिम्मेदारी ली है. सभी गाडियां स्टोन क्रशर माइंस की हैं.

पलामू के पिपरा थाना क्षेत्र के चपरवार में माओवादियों ने स्टोन क्रशर माइंस पर देर रात हमला किया. इस दौरान एक दर्जन से अधिक बड़े वाहनों को फूंक दिया जबकि दो विस्फोट किए हैं. घटना शुक्रवार की देर रात की हैं. घटना के बाद पलामू एसपी अजय लिंडा, अभियान एसपी अरुण कुमार सिंह इलाके में कैंप कर रहे है. इलाके में माओवादियों ने बड़ा अभियान शुरू किया है. एसपी अजय लिंडा ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले माओवादियों का दस्ता चिन्हित हो गया है, उनके खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन ने बदला पुलिसिंग का अंदाज, ऑनलाइन शिकायत पर तत्त्काल हो रही कार्रवाई

माइंस के कर्मियों को बनाया बंधक, लेवी की कर रहे थे मांग
माओवादियों ने सिद्धार्थ स्टोन माइंस पर लेवी के लिए हमला किया था. इस दौरान माओवादियों ने कर्मियों को बंधक बना कर एक जगह जमा किया, उसके बाद माइंस में रखे डीजल से वाहनों में आग लगा दिया. माइंस के एक कर्मी मुन्ना सिंह ने बताया कि माओवादियों ने स्टोज माइंस के मालिक को खोज रहे थे. उनलोगों का कहना था कि स्टोन क्रशर माइंस संचालक लेवी नहीं दे रहा है. जिस कारण वे हमला किया हैं. मुन्ना ने बताया कि माओवादियों ने नारेबाजी करवाई थी, और एक-एक कर के सभी गाड़ियों में आग लगा दी थी.

आधुनिक हथियार से लैश थे माओवादी, एनएच 98 को कर दिया था सील
मौके पर मौजूद माइंस के कर्मियों ने बताया कि सभी माओवादी आधुनिक हथियार से लैश थे. सभी के पास एक 47 जैसे हथियार थे. कर्मियों ने बताया कि माओवादियों ने एनएच 97 को सील कर दिया था. आधा दर्जन के करीब माओवादी माइंस के अंदर थे, जबकि आधा दर्जन से अधिक माओवादी माइंस के बाहर थे. माओवादियों ने पलामू में लंबे अंतराल के बाद बड़ी घटना को अंजाम दिया है.

Last Updated : May 9, 2020, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details