पलामू: बिहार के औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में पलामू के छह लोगों की मौत हो गई है. सभी मृतक पलामू के छतरपुर के सडमा और खाटिन के रहने वाले थे. पलामू के छतरपुर के खाटिन के भगवान साव की बारात बिहार गई हुई थी. इसी दौरान नबीनगर के बागी में बाराती सवार स्विफ्ट कार दुर्घटना का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई जबकि छठे की इलाज के क्रम में नबीनगर अस्पताल में मौत हो गई है. एक घायल को इलाज के लिए वाराणसी बीएचयू अस्पताल में भर्ती किया गया है.
ये भी पढे़ं:- Accident in Palamu: पलामू के चैनपुर दो बाइक की टक्कर, तीन की मौत
मृतकों की पहचान: हादसे के बाद 5 मृतकों की पहचान कर ली गई है. मृतकों में खाटिन के रहने वाले रंजीत कुमार, छतरपुर के खजूरी के रहने वाले अभय कुमार, छतरपुर के सड़मा के रहने वाले अक्षय कुमार, छतरपुर के शुभम कुमार और बबलू कुमार के रूप में हुई है, जबकि छठे मृतक और एक घायल के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है.
हादसे में क्षतिग्रस्त कार बारात से लौटते वक्त हुआ हादसा: जानकारी के अनुसार बिहार के नबीनगर के बाघी गांव में बारात में शामिल होने के बाद सारे लोग एक कार से लौट रहे थे.रविवार की तड़के करीब 4 बजे के आसपास नवीनगर- जपला नहर रोड पर हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के अकौनी गांव के समीप कार अनियंत्रित होकर पास के नहर पुल में गिर गई.इससे मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद अकौनी गांव के लोगों ने किसी तरह वाहन में फंसे मृतकों के शव को बाहर निकाला. इस घटना के बाद से छतरपुर के खाटीन औऱ सड़मा इलाके में शोक की लहर है.