पलामू: चुनाव से पहले झारखंड बीजेपी में कलह और असंतोष की बातें सामने आ रही हैं. सांसद बीडी राम के खिलाफ एक लेटर बम फूटने के बाद बवाल मच गया है. लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की घोषणा से पहले यह लेटर सामने आया है. जिसमें भाजपा के जिला अध्यक्ष समेत एक दर्जन से अधिक नेताओं ने सांसद बीडी राम के विरोध में बातें लिखी हैं.
ये लेटर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को लिखा गया है, लेटर में कहा गया है कि वर्तमान सांसद बीडी राम ने पार्टी के बिना विमर्श के 14 मार्च को रांची में सभी मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं को बुलाकर अपने पक्ष में टिकट के लिए हस्ताक्षर करवाया है. पत्र में कहा गया है कि बीडी राम पहले भी संगठन को दरकिनार कर अपने अनुसार कार्य करते थे. पत्र में पलामू लोकसभा सीट से किसी और को प्रत्याशी बनाने की मांग की गई है. इसमें पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष शिवदीप सिंह, महामंत्री उपेंद्र नारायण सिंह, विजयानंद पाठक समेत 13 नेताओं के हस्ताक्षर हैं.