पलामू: सिविल कोर्ट में वकीलों का आंदोलन 11वें दिन भी जारी रहा. पलामू के वकीलों ने मंगलवार को भी न्यायिक कार्यों का बहिष्कार जारी रखा. पलामू जिला बार एसोसिएशन ने पूरे मामले में आमसभा का आयोजन किया. इस आम सभा में कार्य बाहिष्कार जारी रखने का निर्णय लिया गया. वकीलों के कार्य बहिष्कार के कारण पलामू का कोर्ट परिसर सुनसान रहा. कार्य बहिष्कार के कारण प्रतिदिन करीब 2500 मामलों की सुनवाई नहीं हो पा रही है.
पलामू में 11वें दिन भी वकीलों का न्यायिक कार्यों का बहिष्कार जारी, आम सभा में बहिष्कार जारी रखने का निर्णय - Lawyers' boycott of judiciary
पलामू के वकीलों ने मंगलवार को भी न्यायिक कार्यों का बहिष्कार जारी रखा. वकीलों के कार्य बहिष्कार के कारण पलामू का कोर्ट परिसर सुनसान रहा. कार्य बहिष्कार के कारण प्रतिदिन करीब 2500 मामलों की सुनवाई नहीं हो पा रही है.
ये भी पढ़ें-बाघिन की मौत पर मचने लगा बवाल, सरयू राय ने उठाए सवाल, पीटीआर ने दी सफाई
15 फरवरी को पलामू कोर्ट परिसर में पीडीजे 01 और पलामू जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी के बीच विवाद हुआ था. इसी मामले को लेकर बार एसोसिएशन ने कार्य बहिष्कार की घोषणा की थी. बार एसोसिएशन ने जज पर मारपीट करने का आरोप लगाया था. मामले में हाई कोर्ट और झारखंड बार काउंसिल ने भी जांच की थी. मामले में पलामू जिला बार एसोसिएशन ने रांची हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश से भी मुलाकात का प्रयास किया, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई. जिसके बाद मंगलवार को बार एसोसिएशन ने आमसभा कर कार्य बहिष्कार को जारी रखने का निर्णय लिया.