पलामू: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत पलामू में भी आक्रोश यात्रा निकाली. यह यात्रा बेरोजगारी और राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ निकाली गई. जिसमें शामिल लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पलामूः बेरोजगारी के मुद्दे पर जेएमएम का फूटा आक्रोश, निकाली आक्रोश यात्रा
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत पलामू में आक्रोश यात्रा निकाली. जेएमएम के नेताओं ने युवाओं की नौकरी को लेकर आक्रोश दिखाया है.
आक्रोश यात्रा में पार्टी के टॉप लीडर के साथ-साथ सैकड़ों युवा शामिल हुए. जेएमएम ने यात्रा के दौरान जिला कार्यालय से निकल कर पूरे शहर का भ्रमण किया और समाहरणालय पहुंचे. जेएमएम के नेताओं ने कहा कि सरकार की नीतियों का खामियाजा युवाओं को झेलना पड़ रहा है. एक तो युवाओं को नौकरी नहीं दी जा रही, ऊपर से सरकार नौकरी में बाहरी युवाओं को मौका दे रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने कहा कि जेपीएससी और जेएसएससी में स्थानीय भाषाओं के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.