झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झासा ने पलामू डीसी शांतनु के विरोध का किया खंडन, प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा एकजुट हैं सभी - झारखंड समाचार

झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ की पलामू इकाई ने डीसी शांतनु के विरोध का किया खंडन किया है. उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी एकजुट है और डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि के नेतृत्व में विकास के लिए तत्पर हैं.

डीडीसी द्वारा जारी लिस्ट

By

Published : Jun 9, 2019, 9:25 AM IST

पलामू: पलामू में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का डीसी के खिलाफ नाराजगी की खबर मीडिया में आने के बाद संघ बैकफुट पर आ गया. शनिवार को झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ (झासा) की पलामू इकाई ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर खबर का खंडन किया है.

ये भी पढ़ें-RPF जवानों को तोहफा, लंबे समय से कर थे मांग

पलामू झासा के अध्यक्ष सह डीडीसी बिंदु माधव सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि डीसी के विरोध की बात बेबुनियाद और आधारहीन है. झासा की पलामू जिला इकाई के सभी पदाधिकारी एकजुट है और डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि के नेतृत्व में विकास के लिए तत्पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details