झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा चुनाव नतीजे 2019ः पलामू प्रमंडल की सभी 9 सीटों का LIVE अपडेट - jharkhand vidhan sabha election result

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के परिणाम आज आ रहे हैं. सभी 81 सीटों पर एकसाथ मतगणना हो रही है. पलामू प्रमंडल की 9 सीटों पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और महागठबंधन के बीच है.

jharkhand assembly election result 2019
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019

By

Published : Dec 23, 2019, 5:59 AM IST

Updated : Dec 23, 2019, 4:25 PM IST

4.30 pm December 23

  • भवनाथपुर से बीजेपी के भानुप्रताप शाही जीते
  • गढ़वा से जेएमएम के मिथिलेश कुमार ठाकुर जीते
  • डालटनगंज से बीजेपी के आलोक चौरसिया की हुई जीत
  • पांकी से कुशवाहा शशिभूषण मेहता की हुई जीत
  • छत्तरपुर से बीजेपी की पुष्पा देवी की हुई जीत
  • हुसैनाबाद से एनसीपी के कमशेल कुमार सिंह जीते
  • विश्रामपुर से बीजेपी के रामचंद्र चंद्रवंशी जीते
  • सिमरिया से आजसू के मनोज कुमार चंद्रा जीते
  • लातेहार से जेएमएम के बैद्यनाथ राम आगे हैं
  • मनिका से आजसू के रामचंद्र सिंह आगे हैं

3.01pm December 23

  • पालमू प्रमंडल के 9 विधानसभा सीटों का रूझान
  • 5 पर बीजेपी आगे है
  • आजसू के खाते में एक सीट नहीं नजर आ रही
  • जेएमएम के खाते में 2 सीटें नजर आ रही
  • कांग्रेस के के खाते में 1 सीट
  • वहीं जेवीएम और आरजेडी के खाते में फिलहाल शून्य सीटें है

1.55pm December 23

  • डालटनगंज से बीजेपी के आलोक चौरसिया 16353 वोट से आगे
  • पांकी से बीजेपी के कुशवाहा शशिभूषण मेहता 10112 वोट से आगे
  • छत्तरपुर से बीजेपी की पुष्पा देवी 2355 वोट से आगे
  • हुसैनाबाद से एनसीपी के कमशेल कुमार सिंह को 28 वोट से आगे
  • विश्रामपुर से बीजेपी के रामचंद्र चंद्रवंशी 883 वोट से आगे
  • गढ़वा से जेएमएम के मिथिलेश कुमार ठाकुर 10765 वोट से आगे हैं
  • भवनाथपुर से बीजेपी के भानु प्रताप शाही 26511 वोट से आगे हैं
  • सिमरिया से आजसू के मनोज कुमार चंद्रा 2896 वोट से आगे हैं

12.46pm December 23

  • भवनाथपुर से बीजेपी आगे
  • सिमरिया से आजसू आगे
  • विषुनपुर से जेएमएम आगे
  • गढ़वा से जेमएम से आगे
  • हुसैनाबाद से एनसीपी आगे

12.08 December 23

  • डालटनगंज से BJP के आलोक कुमार चौरसिया आगे
  • हुसैनाबाद से NCP के कमलेश कुमार सिंह आगे
  • छत्तरपुर से RJD के विजय कुमार आगे
  • विश्रामपुर से IND से नरेश प्रसाद सिंह आगे है
  • पांकी से बीजेपी प्रत्याशी शशिभूषण मेहता आगे हैं
  • गढ़ना से JMM के मिथिलेश कुमार ठाकुर आगे हैं

11.35am December 23

सिमरिया से आसजू के मनोज कुमार चंद्रा आगे है

10.15am December 23

  • पलामू में दो सीटों पर बीजेपी आगे है जबकी 1 सीट पर RJD आगे है
  • हुसैनाबाद से बसपा आगे
  • भवनाथपुर से बीजेपी के आलोक विष्णु प्रताप शाही आगे हैं

9.40am December 23

  • हुसैनाबाद से RJD के संजय कुमार सिंह आगे हैं
  • छत्तरपुर से आरेजेडी के विजय कुमार आगे हैं
  • डालटनगंज से बीजेपी के आलोक कुमार चौरसिया आगे
  • पांकी से बीजेपी के शशिभूषण मेहता आगे हैं

8.57am December 23

  • सिमरिया सीट से बीजेपी प्रत्याशी किशुन कुमार दास आगे हैं
  • चतरा सीट RJD प्रत्याशी सत्यानंद भोक्ता आगे चल रहे हैं

8.45am December 23

विश्रामपुर से कांग्रेस के चंद्रशेखर उर्फ ददई दुबे आगे
डालटनगंज से कांग्रेस के कृष्णानंद त्रिपाठी आगे

8.00am december 23

  • आने लगे रूझान
  • पलामू प्रमंडल के सभी 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना की गिनती हुई शुरू

झारखंड में पलामू प्रमंडल की 9 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान हुए. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और महागठबंधन के बीच है. इस प्रमंडल में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, राधा कृष्ण किशोर, पूर्व मंत्री भानू प्रताप शाही, कमलेश सिंह, ददई दुबे और केएन त्रिपाठी शामिल हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

सभी दलों के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा ठोक रहे हैं. हालांकि कुछ ही घंटे बाद ये साफ हो जाएगा कि किसके दावे में कितना दम है. पलामू प्रमंडल की 9 सीटें कुल 3 जिलों में बंटी हैं. वो जिले हैं पलामू, लातेहार और गढ़वा. इस प्रमंडल से अब तक सभी बड़े-छोटे दलों को नेतृत्व करने का मौका मिल चुका है. सबसे खास बात यह है कि झारखंड की सबसे मजबूत विपक्षी दल जेएमएम आज तक इस प्रमंडल में अपना खाता नहीं खोल पाया है.

पलामू का समीकरण
सीटें-9 2005 2009 2014
BJP 0 2 4
AJSU 0 0 0
JMM 0 0 0
RJD 5 1 0
INC 0 3 1
JVM - 1 2
JDU 2 1 0
OTHERS 2 1 2
Last Updated : Dec 23, 2019, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details