पलामू: मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल परिसर में निजी प्रैक्टिस करने वाले सरकारी डॉक्टरों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. जिला सदर अस्पताल ही पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बन गया है. मेडिकल कॉलेज का नोटिफिकेशन जारी होने बाद प्रशासनिक टीम टॉप गियर में है.
सदर एसडीएम नंदकिशोर गुप्ता और सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ केनेडी के नेतृत्व में टीम ने कॉलेज परिसर का जायजा लिया. इस दौरान पाया गया कि कॉलेज में तैनात कई डॉक्टर निजी प्रैक्टिस कर रहे हैं. इतना ही नहीं कई सरकारी डॉक्टर जो बाहर के जिलों में पदस्थापित हैं परिसर में प्रैक्टिस कर रहे हैं. एसडीएम ने सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया है, विभागीय कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी.