पलामूः प्रेमिका ने अपने भाई के साथ मिल कर अपने प्रेमी की हत्या कर डाली. उसके बाद शव को खजूर के पेड़ से टांग दिया. पलामू पुलिस ने टाउन थाना क्षेत्र के गुरियाही में राहुल उरांव हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी भाई-बहन को गिरफ्तार कर लिया है. राहुल उरांव का बरलोटा के एक लड़की के साथ दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की राहुल पर लगातार शादी के लिए दबाव बना रही थी. सात जून की रात करीब 1.30 बजे लड़की ने फोन कर राहुल को गांव के खजुर के पेड़ के पास बुलाया. वहीं पर राहुल ने लड़की के साथ संबंध बनाया.
प्रेमिका ने भाई के साथ की प्रेमी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार - पुलिस ने प्रेमिका को गिरफ्तार किया
पलामू पुलिस ने टाउन थाना क्षेत्र के गुरियाही में राहुल उरांव हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी भाई-बहन को गिरफ्तार कर लिया है. राहुल उरांव का बरलोटा के एक लड़की के साथ दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की राहुल पर लगातार शादी के लिए दबाव बना रही थी. शादी करने से इनकार करने पर लड़की ने अपने भाई के साथ मिलकर अपने प्रेमी की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें-धनबादः बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो को कोर्ट से झटका, दुष्कर्म मामले में जमानत याचिका खारिज
लड़की रस्सी ले कर मौके पर आई थी. उसने राहुल से कहा कि वह आज उससे शादी नहीं करेगा तो वह फांसी लगा कर आत्महत्या कर लेगी. इसी दौरान में लड़की का भाई भी मौके पर पहुंच गया और बोला कि राहुल कभी शादी नहीं करेगा. उसने अपनी बहन से बोला कि मरने से बेहतर है राहुल को मार दो. उसके बाद दोनों ने राहुल की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी और शव को खजूर के पेड़ से टांग दिया. एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रेम-प्रसंग में हत्या हुई है. पुलिस तकनीकी जांच कर आरोपियों तक पहुंची है, सभी को जेल भेज दिया गया है.