पलामू: बालिका गृह से एक नाबालिग लड़की फरार हो गई है. इस मामले में बालिका गृह ने मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस को सूचना दिया है. बालिका गृह मेदिनीनगर के कान्दूमोहल्ला के इलाके में संचालित है. एक महीने में बालिका गृह से लड़की के भागने की यह दूसरी घटना है. पुलिस की एक स्पेशल टीम लड़की को ढूंढ रही है.
जानकारी के अनुसार, बालिका गृह से लड़की आहाता फांद कर भागी है. घटना बुधवार के सुबह 11 बजे की है. लड़की ने एक पुलिस जवान पर शादी के लिए यौन शोषण का आरोप लगाया था. लड़की पलामू की रहने वाली है. जमीन के एक विवाद के मामले में वह कोर्ट में जाती थी. इसी क्रम में उसकी जवान से जान पहचान हुई थी.