झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पलामू बालिका गृह से बच्ची फरार, पुलिस की स्पेशल टीम तलाश में जुटी - मेदिनीनगर से लड़की फरार

पलामू के मेदिनीनगर बालिका गृह से एक लड़की फरार हो गई है. पुलिस की एक स्पेशल टीम लड़की को ढूंढ रही है. बालिका गृह से लड़की भागने की ये दूसरी घटना है.

Palamu Shelter Home
मेदिनीनगर बालिका गृह

By

Published : May 13, 2020, 3:29 PM IST

पलामू: बालिका गृह से एक नाबालिग लड़की फरार हो गई है. इस मामले में बालिका गृह ने मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस को सूचना दिया है. बालिका गृह मेदिनीनगर के कान्दूमोहल्ला के इलाके में संचालित है. एक महीने में बालिका गृह से लड़की के भागने की यह दूसरी घटना है. पुलिस की एक स्पेशल टीम लड़की को ढूंढ रही है.

जानकारी के अनुसार, बालिका गृह से लड़की आहाता फांद कर भागी है. घटना बुधवार के सुबह 11 बजे की है. लड़की ने एक पुलिस जवान पर शादी के लिए यौन शोषण का आरोप लगाया था. लड़की पलामू की रहने वाली है. जमीन के एक विवाद के मामले में वह कोर्ट में जाती थी. इसी क्रम में उसकी जवान से जान पहचान हुई थी.

ये भी पढ़ें:जरूरतमंदों के बीच राशन का वितरण करने पहुंचे मंत्री, भूले सोशल डिस्टेंसिंग का मंत्र

जवान पर उसने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एफआईआर भी दर्ज करवाया है. एफआईआर के बाद से लड़की बालिका गृह में रह रही थी. इससे पहले भी एक लड़की अपने प्रेमी के खातिर फरार हुई थी. बाद में उसे उसके प्रेमी के घर से बरामद किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details