पलामू:पुलिस ने चार ट्रक शराब जब्त की है (Four trucks of illegal liquor seized).शराब माफिया तस्करी के लिए तरह तरह की तरकीब अपना रहे हैं. कुछ दिनों पहले यह खुलासा हुआ था कि नारियल की आड़ में शराब की तस्करी हो रही है. लेकिन पुलिस ने अब नया खुलासा किया है. शराब माफिया गाड़ियों पर ऑन गवर्मेन्ट ड्यूटी लिख कर शराब की तस्करी कर रहे हैं.
पलामू में चार ट्रक अवैध शराब जब्त, बिहार में खपाने की थी योजना
पलामू के सदर थाना क्षेत्र के चियांकि में चार ट्रक अवैध शराब जब्त की गई है (Four trucks of illegal liquor seized). ट्रक शराब सहित गोदाम में खड़ी थी. पुलिस के अनुसार शराब को बिहार ले जाया जाना था. पुलिल ने मौके से चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा को सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप किसी गोदाम में रखी हुई है और तस्करी कर बिहार के इलाके में जाने वाली है. इसी सूचना के आलोक में एडीपीओ सुरजीत कुमार, इंस्पेक्टर राजबल्लभ पासवान और सदर थाना प्रभारी कमलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस सदर थाना क्षेत्र के चियांकि में एक गोदाम में छापेमारी की. इस छापेमारी में पुलिस ने मौके से चार ट्रक में लोड शराब को जब्त किया है.
एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि सभी ट्रक गोदाम के अंदर छिपाए गए थे. पुलिस मामले में आगे की अनुसंधान कर रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी गाड़ियों में गवर्मेन्ट ड्यूटी लिख कर तस्करी करते थे, ताकि पुलिस की नजरों से बचा जा सके. मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद किया है. गाड़ियों का नंबर प्लेट बदलकर शराब की तस्करी होती थी.
जिस गोदाम से पुलिस ने शराब जब्त की है उस गोदाम में नारियल और चोकर रखा जाता था. गिरफ्तार विवेक कुमार, श्रवण साव, हरेराम सिंह, बिहार के खगड़िया के अलोली के रहने वाले हैं. जबकि अंगद कुमार बिहार के बेगूसराय के हरदिया का रहने वाला है. इसके अलावा गिरफ्तार दो अन्य आरोपी पलामू के मेदिनीनगर के रहने वाले हैं. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि वे पिछले महीने यहां आएं हैं. उन्हें मजदूरी का पैसा नहीं मिला है. शराब की यह खेप बिहार के इलाके में खपाई जानी थी.