झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मिड डे मील बनाने के दौरान स्कूल में लगी आग, बाल-बाल बचे 250 बच्चे

पलामू के नावाबाजार स्थित अपग्रेडेड कंडा हाई स्कूल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब स्कूल में आग लगने के खबर सामने आई. स्कूल में मिड डे मील बनाने के दौरान आग लग गई. हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और इस तरह से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

देखें पूरी खबर.

By

Published : Mar 18, 2019, 1:00 PM IST

पलामू: जिले के नावाबाजार स्थित अपग्रेडेड कंडा हाई स्कूल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब स्कूल में आग लगने के खबर सामने आई. स्कूल में मिड डे मील बनाने के दौरान आग लग गई. हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और इस तरह से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

देखें पूरी खबर.

दरअसल, मिड डे मिल बनाने के दौरान स्कूल के किचन में गैस सिलेंडर लीक होने के कारण ये आग लगी थी. मामले की जानकारी मिलने के बाद स्कूल के शिक्षक और ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया. जिस वक्त ये घटना घटी दौरान स्कूल में लगभग 250 बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. आग लगने के बाद आनन-फानन में शिक्षकों ने स्कूल को खाली करवाया.

इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. उसके बाद पुलिस और प्रशासन को पूरे मामले की जानकारी दी गई. प्रशासन का कहना है कि लापरवाही और चूक के कारणों की जांच की जाएगी उसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details