पलामू: पूरे देश में एनटीसीए की निगरानी में बाघों की गिनती शुरू हुई है. एशिया प्रसिद्ध पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में भी बाघों की गिनती हो रही है. बाघों की गिनती के लिए ट्रैकिंग कैमरों पर लगाए जाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. पलामू टाइगर रिजर्व जो की करीब 1129 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है इसके लगभग 60% इलाके में बाघों की गिनती के लिए ट्रैकिंग कैमरे को लगाया जा चुका है. पीटीआर के इलाके में अब बाघों की गिनती के लिए कैमरे को लगाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
ये भी पढ़ें- पलामू टाइगर रिजर्व में शुरू हुई बाघों की गिनती, 2022 में जारी होगी रिपोर्ट
550 कैमरों से होगी बाघों की गिनती:बाघों की गिनती के लिए करीब 550 कैमरे लगाए गए हैं. पीटीआर प्रबंधन अब बाघों की गिनती के लिए कैमरों को कुक्कू और मारोमार के जंगलों में लगाएगा. पलामू टाइगर रिजर्व के निदेशक कुमार आशुतोष बताते हैं कि कई इलाकों से कैमरे को निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई है और नए इलाके में उसे लगाए जा रहे हैं. कैमरा में दर्ज फोटो और वीडियो का विभाग अध्ययन कर रहा है. फरवरी के अंतिम सप्ताह तक कैमरों की संख्या बढ़ाकर 1000 तक करने की योजना है.
बूढ़ापहाड़ इलाके में भी लगेगा कैमरा:जिस इलाके में नए चरण में कैमरों को लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई है वह इलाका बूढ़ापहाड़ से काफी नजदीक है. बूढ़ापहाड़ का करीब 30 वर्ग किलोमीटर का एरिया पीटीआर के इलाके में है. इस इलाके में बाघों की गिनती के लिए आज तक कैमरे नहीं लगाए गए हैं. कुटकु का इलाका भी इसी से सटा हुआ है.