पलामूः चियांकी पंचायत की इंजीनियर बिटिया बिनकु उरांव ने पूरे पंचायत की तस्वीर बदल दी. उसे राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई. स्वच्छता और शौचालय को लेकर किए गए उनके बेहतरीन काम की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद उन्हें सम्मानित किया.
मेदिनीनगर सदर प्रखंड का चियांकी पंचायत और वहां की मुखिया बिनकु उरांव अब पहचान की मोहताज नहीं हैं. स्वच्छता और शौचालय के उपयोग में चियांकी देश के 12 टॉप पंचायतों में है. कुछ दिनों पहले स्वच्छता के लिए मुखिया बिनकु उरांव को कुरुक्षेत्र में सम्मानित किया गया. बिनकु उरांव पेशे से इंजीनियर हैं और 2015 में मुखिया चुनी गई थी. बिनकु ने डीएवी इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक एन्ड कम्युनिकेशन में बीटेक किया है. बिनकु के परिवार का सामाजिक इतिहास रहा है, उनके दादा तुलसी उरांव समाजसेवी थे. जबकि पूर्व आईपीएस सह पूर्व सांसद रामेश्वर उरांव रिश्ते में दादा लगते हैं.