पलामूः पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) के मंडल डैम के इलाके में कोयल नदी की धारा में हाथी का एक बच्चा फंस गया. इसकी सूचना पीटीआर प्रशासन को मिली तो तत्काल सीआरपीएफ की मदद से हाथी के बच्चे को कोयल नदी से बाहर निकाला गया. हाथी के बच्चे का रेस्क्यू (Elephant Baby Rescue) कर बेतला नेशनल पार्क में लाया गया है, जहां इलाज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंःरंग लाई पलामू टाइगर रिजर्व की पहल, गर्मियों में पहली बार बेतला नेशनल पार्क में ठहरा हाथियों का झुंड
दरअसल, हाथी का बच्चा झुंड से बिछड़ गया. इस दौरान मंडल डैम के पास कोयल नदी पार कर रहा था. इसी दौरान नदी की बीच धार में फंस गया. पलामू टाइगर रिजर्व के निदेशक कुमार आशीष ने बताया कि हाथी की उम्र करीब 2 माह है. उन्होंने बताया स्थानीय लोगों से सूचना मिली. इसके बाद सीआरपीएफ की मदद से हाथी के बच्चे को नदी से बाहर निकाला गया. हाथी के बच्चे के शरीर पर कई जगह चोट लगी है, जिसका इलाज चल रहा है. बेतला नेशनल पार्क में हाथी के बच्चे की निगरानी स्पेशल टीम कर रही है.
पीटीआर के निदेशक कुमार आशीष ने बताया विभाग की एक स्पेशल टीम मंडल डैम के इलाके में हाथियों के झुंड को तलाश कर रही है. बच्चे को झुंड में वापस शामिल किया जाएगा. उन्होंने बताया कि रविवार को उम्मीद है कि बच्चे को झुंड से मिलवा दिया जाएगा. हाथी के बच्चे के लिए भोजन आदि का प्रबंध किया गया है. उन्होंने कहा कि बेतला नेशनल पार्क, गारु, बारेसाढ़, छिपादोहर, कुटकु, मंडल आदि इलाकों में हाथियों का झुंड भ्रमण करते रहता है. जुलाई से सितंबर का समय वन्यजीवों के लिए प्रजनन का समय होता है.