झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

JVM नेता दिलीप सिंह नामधारी नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, पिता इंदर सिंह नामधारी रह चुके हैं 25 साल तक विधायक - झारखंड विधानसभा चुनाव 2019

डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय नेता दिलीप सिंह नामधारी ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है. वे झारखंड के पहले विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी के बेटे हैं.

दिलीप सिंह नामधारी

By

Published : Nov 7, 2019, 8:19 PM IST

पलामू: झारखंड के पहले विधानसभा अध्यक्ष सह पूर्व सांसद इंदर सिंह नामधारी के बेटे दिलीप सिंह नामधारी विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे. इंदर सिंह नामधारी पहले ही खुद को सक्रिय राजनीति से अलग कर चुके हैं, दिलीप सिंह नामधारी जेवीएम से जुड़े हुए हैं और डालटनगंज से संभावित प्रत्याशी माना जा रहा था.

ये भी पढ़ें-मौका मिलेगा तो JMM के खाते में जाएगी पोटका सीट: मायावती टुडू

गुरुवार को दिलीप सिंह नामधारी की तरफ से मीडिया संस्थानों को मेल कर बताया गया कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया है और कार्यकर्ताओं को पत्र लिखा है. दिलीप सिंह नामधारी 2009 में बीजेपी और 2014 में निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं, दोनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. दिलीप सिंह नामधारी के पिता इंदर सिंह नामधारी डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र से लगातार 25 वर्षों तक विद्यायक रह चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details