झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पलामू पहुंची सांस्कृतिक यात्रा 'ढाई आखर प्रेम, सामाजिक सदभाव और आपसी भाईचारा का दिया संदेश - सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

पलामू में सांस्कृतिक यात्रा 'ढाई आखर प्रेम' का जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर पलामू के आईएमए भवन परिसर में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. जिसमें इप्टा के कलाकारों ने आपसी भाई चारगी को लेकर कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए.

dhai-akhar-prem-cultural-journey-reached-palamu
पलामू पहुंची सांस्कृतिक यात्रा

By

Published : Apr 14, 2022, 9:51 AM IST

Updated : Apr 14, 2022, 12:21 PM IST

पलामू: सामाजिक सद्भाव, प्रेम, अमन, सौहार्द के संदेशों को लेकर संस्कृति यात्रा 'ढाई आखर प्रेम' पलामू पहुंची. जहां यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया. आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर यह यात्रा छत्तीसगढ़ के रायपुर से शुरू हुई है. यात्रा झारखंड, बिहार, बंगाल उत्तर प्रदेश दिल्ली एमपी समेत कई राज्यों तक जाएगी. इस सांस्कृतिक यात्रा का नेतृत्व भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा कर रहा है. जबकि इस यात्रा में देशभर के कई जनवादी संगठन भी शामिल हैं.

9 मई को इंदौर में होगा समापन:मध्यप्रदेश के इंदौर में 9 मई को इस यात्रा का समापन हो जाएगा.सांस्कृतिक यात्रा के दौरान आजादी की लड़ाई में शहीद और गुमनाम नायकों के घर मे टीम जाएगी और उन्हें सम्मानित करेगी. पलामू के आईएमए भवन परिसर में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. इस दौरान इप्टा के कलाकारों ने आपसी भाई चारगी को लेकर कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इप्टा के राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि कबीर द्वारा लिखित पद ढाई आखर प्रेम के नाम पर यात्रा शुरू की गई है.

देखें पूरी खबर

आज के समय में प्रांसगिक है ये यात्रा:उन्होंने बताया कि आज के समय में जब चारों तरफ नफरत फैलाई जा रही है तो यह यात्रा एक प्रासंगिक बन गई है. धर्म जाति क्षेत्र के आधार पर लोगों को एक दूसरे से लगवाया जा रहा है. यह यात्रा आपसी भाईचारे और प्रेम संदेशों को दे रहा है. उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान आजादी की लड़ाई में शामिल महान विभूतियों के घर में लोग जाएंगे और उन्हें सम्मानित करेंगे.

Last Updated : Apr 14, 2022, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details