छत्तरपुर स्टोन क्रशर में अपराधियों ने मचाया उत्पात, आग लगाकर जलाने की कोशिश - Chattarpur Stone Crusher
पलामू में क्रशर प्लांट को अपराधियों ने आग लगाकर जलाने की कोशिश की है. प्लांट में मौजूद कर्मियों के हल्ला मचाने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.
पलामू से बड़ी खबर है. जहां छतरपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा में अपराधियों ने क्रशर प्लांट को फूंकने की कोशिश का मामला सामने आया है. खबर के अनुसार अपराधियों के द्वारा जेसीबी ट्रैक्टर, बैटरी समेत कई उपकरणों में आग लगाने की कोशिश की गई. छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले को छानबीन कर रही है जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जानकारी के अनुसार हथियारबंद अपराधी तीन बाइक से पहुंचे और स्टोन क्रशर प्लांट में जमकर उत्पात मचाया. घटना के दौरान प्लांट में मौजूद कर्मियों के शोर मचाने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए.