रांचीः सीएम हेमंत सोरेन ने कोरोना वायरस संक्रमण के संदर्भ में कोल्हान और पलामू प्रमंडल के सांसदों और विधायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. उन्होंने कहा कि जो आ रहें हैं उन्हें गले लगाएंगे और स्वस्थ भी बनाएंगे. विभिन्न राज्यों में फंसे छात्रों और प्रवासी श्रमिकों को अब राज्य सरकार वापस लाएगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से अपना सुझाव देने का आग्रह किया कि ताकि फंसे लोगों को वापस लाया जा सके. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों, पंचायतीराज व्यवस्था के प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों का कार्य सराहनीय है.
उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों से आ रहे श्रमिक भाईयों के लिए राज्य सरकार रोजगार की व्यवस्था का प्रयास करेगी. इसके लिए सरकार कार्य योजना तैयार कर रही है, जल्द कार्य योजना धरातल पर उतरेगी. सरकार मनरेगा पर नयी गाइडलाइन लाने की तैयारी में जुटी है, ताकि अधिक रोजगार का सृजन हो सके. श्रमिकों को उनके गांव में ही रोजगार मिलेगा.
ये भी पढ़ें-कोरोना वॉरियर बना डाकिया, घर-घर जाकर पहुंचा रहे हैं बैंकों के रुपए