पलामू: जिले के पांकी प्रखंड के बसरिया गांव में बिजली का तार टूट कर गिरने से खलिहान में आग लग गई. जिसमें खलिहान में रखा गेहूं का लगभग 600 बोरा जलकर खाक हो गया.
ये घटना रविवार की है इसमें किसान मुस्तकीम अंसारी और मो अब्बास अंसारी काफी नुकसान हुआ है. आगजनी की सूचना मिलते ही मुखिया ने नुकसान का जायजा लिया है.
खलिहान में लगी आग, 1 लाख का नुकसान, बीडीओ ने मुआवजे का दिया आश्वासन - ईटीवी भारत
पलामू में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं. इस बार भी बिजली का तार गिरने से एक लाख रूपए से ज्यादा का गेहूं जलकर राख हो गया.
कॉन्सेप्ट इमेज
वहीं, बीडीओ ने पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है. इसमें लगभग एक लाख रुपए की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान है. घटना के बाद इलाके के किसानों में काफी मायूसी है.