पलामूः देशभर में चर्चित पलामू में हुए बैंक लॉकर घोटाला और खाता घोटाला के मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने 48 घंटे के लिए रिमांड पर लिया है. तीनों से पलामू पुलिस की स्पेशल टीम पूछताछ कर रही है. यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया वर्तमान में पंजाब नेशनल बैंक के धर्मशाला रोड स्थित ब्रांच में लॉकर घोटाला हुआ था. बैंक के लॉकर से लाखों के जेवरात को गायब कर दिया गया था. पुलिस ने पूरे मामले में बैंक के मैनेजर, डिप्टी मैनेजर समेत 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. पूरी घटना को अंजाम देने का आरोप बैंक के डिप्टी मैनेजर पर लगा है. पुलिस ने लॉकर घोटाले से जुड़े करीब 2 किलो सोने के जेवरात को भी बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ेंःCrime in Palamu: 28 जनवरी से लापता युवक का शव मिला, शादी समारोह में गया था युवक
Bank Locker Scam: बैंक लॉकर घोटाला के मास्टर माइंड समेत तीन रिमांड पर, आरोपियों ने उगले कई राज
पलामू में हुए बैंक लॉकर घोटाला और खाता घोटाला के मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने 48 घंटे के लिए रिमांड पर लिया है. तीनों से पलामू पुलिस की स्पेशल टीम पूछताछ कर रही है. पुलिस ने पूरे मामले में बैंक के मैनेजर, डिप्टी मैनेजर समेत 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
पलामू पुलिस ने डिप्टी मैनेजर प्रशांत कुमार, सर्राफा कारोबारी कपिल सोनी, जितेंद्र सोनी उर्फ रसगुल्ला को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है. इधर पूरे मामले में आईसीआईसी आई बैंक ने लॉकर घोटाले के आरोपी डिप्टी मैनेजर समेत अन्य आरोपियों पर गलत तरीके से गोल्ड लोन लेने और धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. पंजाब नेशनल बैंक में खाता घोटाला का भी मामला सामने आया था. मृत महिला के बैंक खाते से रुपये निकाल लिए गए थे. इस मामले में बैंक का डिप्टी मैनेजर प्रशांत आरोपी है. खाता घोटाले के बारे में भी बैंक मैनेजर से पूछताछ की गई है. रिमांड के दौरान मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस ने कई बिंदुओं पर तीनों से पूछताछ की है जिसके बाद उन्हें अहम जानकारी मिली है।