झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अमित शाह का विरोधियों पर बड़ा हमला, कहा- सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाक और महागठबंधन में था मातम

झारखंड के पलामू में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह ने विरोधियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा सर्जिकल स्ट्राइक के वक्त विपक्षी नेताओं के घर मातम क्यों पसरा था.

By

Published : Apr 27, 2019, 1:28 PM IST

अमित शाह

पलामू: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के प्रचार के अंतिम दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जुबान फिसल गई. अमित शाह ने जदयू को महागठबंधन का घटक दल बताया. वहीं महागठबंधन पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा जेएमएम, राजद कांग्रेस के साथ मिल कर चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने 55 वर्षो में कुछ नहीं किया.

अमित शाह का बयान

अमित शाह ने कहा की कांग्रेस, राजद, जेएमएम को आतंकवादियों के साथ इलू-इलू करना है तो करें. लेकिन पाकिस्तान के तरफ से एक गोली आती है तो भारत की तरफ से गोला जाएगा. शाह ने ये भी कहा कि अगर इस बार बीजेपी की सरकार बनती है तो कश्मीर से धारा 370 हटा दिया जाएगा.
वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने विरोधियों पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भारत ने जब पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किया था उस वक्त दो जगह मातम पसरा था. एक पाकिस्तान में दूसरी जगह राहुल गांधी और लालू यादव के घरों में.

ABOUT THE AUTHOR

...view details