पलामू: जिले में कोरोना की तीसरी लहर लगभग समाप्त हो गई है. कोविड संक्रमण से जिले में कई बच्चों का जीवन प्रभावित हुआ है. पलामू जिला प्रशासन ऐसे ही 54 बच्चों के भविष्य को संवार रही है. जबकि तीन अनाथ बच्चों की पीएम केयर योजना के तहत लाभ देने की प्रक्रिया शुरू की गई है.
कोरोना संक्रमण से प्रभावित बच्चों का सुधरेगा भविष्य, 54 बच्चों की मदद में जुटा जिला प्रशासन - कोरोना की तीसरी लहर
पलामू में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में 54 से ज्यादा बच्चे प्रभावित हुए हैं. जिला प्रशासन ऐसे बच्चों को चिन्हित कर उन्हें मदद मुहैया कराने में जुटी है.
110 से अधिक लोगों की हुई मौत:पलामू में कोविड 19 की दूसरी लहर में 110 से भी अधिक लोगों की मौत हुई है. इन मौतों के कारण करीब 60 बच्चे प्रभावित हुए हैं, जबकि तीन बच्चे पूरी तरह से अनाथ हो गए हैं. पलामू जिला प्रशासन ऐसे बच्चों को चिन्हित कर उन्हें सरकारी योजना से जोड़ रहा है. 54 ऐसे बच्चे हैं जिनकी पढ़ाई के लिए जिला प्रशासन प्रत्येक महीने दो हजार उन्हें दे रही है. अन्य बच्चों को इस योजना से जोड़ने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है. वहीं कोविड-19 से तीन बच्चे पूरी तरह से अनाथ हो गए हैं.