पलामूः मोहम्मदगंज प्रखंड सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने पीएम आवास योजना, जलशक्ति अभियान और मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने पीएम आवास योजना के लाभुकों का आवास निर्माण कार्य 15 सितंबर तक पूर्ण कराकर गृह प्रवेश कराने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि जलशक्ति अभियान के तहत टीसीबी निर्माण का लक्ष्य 215 के विरुद्ध सिर्फ 95 टीसीबी निर्माण ही कराया जा रहा है. उन्होंने बीपीओ के प्रति नाराजगी जताते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार दास को मनरेगा बीपीओ धर्मेंद्र कुमार के विरुद्ध मनरेगा की धारा 25 के अंतर्गत दंड अधिरोपित करने का निर्देश दिया.
उन्होंने बीडीओ से पलामू के उप विकास आयुक्त को पत्र प्रेषित करने का भी निर्देश दिया. एसडीओ ने बताया कि जल शक्ति अभियान के तहत प्रखंड में लक्षित 215 टीसीबी का कार्य प्रारंभ कराते हुए मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था. इसके बावजूद अबतक मात्र 95 योजनाओं में कार्य प्रारंभ कराया गया है. जिस कारण मजदूरों को उद्देश्य के अनुरूप कार्य उबलब्ध नहीं कराया जा सका है.
अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत लाभुकों का चयन कर उन्हें लाभान्वित करने में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल पदधिकारी को निर्देश दिया कि पीएम आवास योजना का कार्य 15 सितंबर तक पूरा करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि वो किसी पंचायत में कभी भी पहुंच सकते हैं. आवास और जलशक्ति अभियान में शिथिलता बरतने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी.