झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रेलवे का फ्रेट कॉरिडोर बना रही कंपनी पर हमले का आरोपी गिरफ्तार, कुख्यात डॉन सुजीत सिन्हा के लिए करता था काम - हैदर नगर में सुजीत सिन्हा गिरोह

रेलवे का फ्रेट कॉरिडोर बना रही कंपनी पर हमले करने का आरोपी धर्मेंद्र चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. धर्मेंद्र कुख्यात डॉन सुजीत सिन्हा के लिए काम करता है.

criminal arrest in palamu
criminal arrest in palamu

By

Published : Jan 2, 2022, 7:18 PM IST

पलामू:रेलवे का फ्रेट कॉरिडोर बना रही कंपनी पर हमले करने का आरोपी धर्मेंद्र चौधरी को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. धर्मेंद्र चौधरी कुख्यात डॉन सुजीत सिन्हा के लिए काम करता है. धर्मेंद्र चौधरी गढ़वा के भवनाथपुर थाना क्षेत्र के मेरौनी का रहने वाला है. वह सोशल मीडिया के जरिए सुजीत सिन्हा के संपर्क में आया था और उसके लिए काम करने लगा.

पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पलामू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर धर्मेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया है. धर्मेंद्र चौधरी रेलवे फ्रेट कोरिडोर के तीसरी लाइन का निर्माण कर रही कंपनी पर हमले करने का आरोपी है. सुजीत सिन्हा के कहने पर उसने निर्माण स्थल की रेकी की थी और फायरिंग की वारदात में शामिल रहा था. उन्होंने बताया कि पूरे मामले में जल्द ही सुजीत सिन्हा को भी रिमांड पर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:साल 2021 में पलामू में अपराध पर पुलिस का प्रहार, 885 अपराधी और 36 नक्सली हुए गिरफ्तार

पलामू के पड़वा हैदरनगर और मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र में रेलवे के फ्रेट कॉरिडोर बना रही कंपनी पर सुजीत सिन्हा और अमन साव गिरोह ने हमला किया था. हैदर नगर में सुजीत सिन्हा गिरोह ने फ्रेट कोरिडोर बना रही कंपनी के इंजीनियर को गोली भी मार दी थी. जबकि मोहम्मदगंज और पड़वा थाना क्षेत्र के कजरी में गिरोह ने रंगदारी के लिए फायरिंग की थी. पूरे मामले में एसआईटी की टीम जांच कर रही है और अमन सौरव सुजीत सिन्हा गिरोह के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

गिरफ्तार धर्मेंद्र चौधरी ने पलामू पुलिस को कई अहम जानकारी दी है, जिसके बाद पलामू पुलिस अभियान चला रही है. धर्मेंद्र चौधरी का एक करीबी अमित चौधरी भी कुछ दिनों पहले गिरफ्तार हुआ था दोनों सोशल मीडिया के माध्यम से सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े थे और उसके लिए काम करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details