पलामूः दिवाली की रात पलामू के मेदिनीनगर क्षेत्र के चियांकि गांव में मातम पसर गया. सड़क हादसे में एक ही गांव के तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों एक ही बाइक पर सवार थे. इसी दौरान अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकरा गई. जिससे तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए. अस्पताल में इलाज के दौरान तीनों युवकों की मौत हो गई.
दिवाली की रात तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में 3 की मौत - सड़क हादसे में मौत
पालमू में सड़क हादसा में एक ही गांव के तीन लोगों की मौत हो गई. जिससे खुशियां मातम में बदल गया, दिवाली की रात तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर बेतला से लौट रहे थे. उसी दौरान बाइक के पेड़ से टकरा गई, जिससे यह हादसा हुआ.
जिले में सड़क हादसा रुकने का नाम नहीं ले रहा. दिवाली की रात पलामू के मेदनीनगर के चियांकि गांव में तीन लोगों की मौत की खबर से मातम पसर गया. जानकारी के अनुसार चियांकि के राजेन्द्र कुमार, मिथुन कुमार और रवि कुमार नामक युवक किसी काम को लेकर बेतला गए हुए थे. बेतला से तीनों एक ही बाइक से लौट रहे थे. इसी क्रम में सतबरवा थाना क्षेत्र के डालटनगंज बरवाडीह रोड में भुसड़िया के पास बाइक पेड़ से टकरा गई. जिससे तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए.
वहीं, घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तीनों को पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.