झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष पहुंची थाना, सोशल मीडिया पर युवक ने डाला आपत्तिजनक पोस्ट

झारखंड राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला गया. इसको लेकर पूर्व अध्यक्ष कल्याणी शरण साइबर थाना पहुंचकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

Youth posted on social media against former chairperson of Jharkhand State Women Commission
Youth posted on social media against former chairperson of Jharkhand State Women Commission

By

Published : Oct 1, 2021, 10:54 PM IST

जमशेदपुरः सोशल मीडिया पर अभ्रद टिप्पणी को लेकर झारखंड राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कल्याणी शरण शुक्रवार को न्याय की गुहार को लेकर बिष्टुपूर साइबर थाना पहुंची. उन्होंने दिव्यांग युवक प्रशांत के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

इसे भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर युवती की आपत्तिजनक तस्वीर वायरल, युवती ने लिखाई रिपोर्ट


प्रशांत कुमार नामक एक दिव्यांग युवक पर कई राजनीतिक हस्तियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने का आरोप है. इस युवक ने ना सिर्फ राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कल्याणी शरण बल्कि जिला भाजपा महिला मोर्चा की कई कार्यकर्ताओं को सोशल मिडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किए हैं. इसके विरोध में शुक्रवार को राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कल्याणी शरण कई महिलाओं को लेकर बिष्टुपूर साइबर थाना पहुंचीं.

जानकारी देतीं झारखंड राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष

उन लोगों ने आरोपी युवक प्रशांत के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है, इसके साथ ही कल्याणी शरण ने पुलिस को सात दिनों का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि प्रशांत जैसा शातिर दिमाग दिव्यांग के बहाने बड़े-बड़े राजनितिक हस्तियों के साथ फोटो खींचकर अपने सोशल मीडिया मे डालता है. इतना ही नहीं सभी को अपनी ऊंची पहुंच का घौंस दिखाकर डाराता था.

उन्होंने कहा कि मुझे ही नहीं इस इलाके की अन्य महिलाओं और लड़कियों को वह इसी प्रकार की अश्लील मैसेज भेजता है. अब तो मेरे ऊपर सोशल मीडिया में भी लिखकर पोस्ट डाल रहा है. इसलिए उसके खिलाफ साइबर थाना में मामला दर्ज कराया है. कल्याणी शरण ने कहा कि जल्द से जल्द उसकी गिरफ्तारी हो ताकि बाद में किसी और को इस प्रकार का मैसेज सोशल मीडिया में ना पोस्ट सके, आरोपी युवक को उसके किए की सजा मिलनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details